क्रिकेटर ऋषभ पंत के एक्सीडेंट पर विधायक और मुख्यमंत्री के अलग-अलग बयान देखिए वीडियो में

 देहरादून – खानपुर विधायक उमेश जे कुमार ने क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार एक्सीडेंट के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि उन्होंने ऋषभ पंत से रात बात की थी। 


विधायक का कहना है कि जब मैंने ऋषभ पंत से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि मैं जिस समय नारसन के करीब पहुंचा तो सड़क पर खड्डा था और मुझे समझ में नहीं आया और मेरी गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई

लेकिन वही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऋषभ पंत से मुलाकात करने के बाद  मीडिया को बातचीत में कहा था कि ऋषभ पंत की गाड़ी का एक्सीडेंट खड्डे की वजह से हुआ है।

और उसके बाद उन्होंने अपना यह बयान बदलते हुए कहा कि खंडों की वजह से नहीं हूआ है। झपकी आने की वजह से उनकी गाड़ी का एक्सीडेंट हुआ। अब सवाल यह है कि राष्ट्रीय राजमार्ग केंद्र सरकार का है और अगर उस पर कहीं खड्डे वगैरह होते हैं तो इसकी जिम्मेदारी भी राष्ट्रीय मार्ग प्राधिकरण की ही होती है।


 जबकि परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि हमारे राष्ट्रीय राजमार्ग चौड़े और ठीक-ठाक हैं। साथ ही यह अब जांच का विषय भी है। पुलिस अपनी तहकीकात में इसे इस एक्सीडेंट को किस प्रकार से देखेगी तो वही इंश्योरेंस कंपनी भी इस एक्सीडेंट पर अपनी निगाहें बनाई हुई होगी साथ ही अन्य जांच एजेंसियां भी इस एक्सीडेंट को पूरी तरह से जांच करेगी और किसी निर्णय पर निकलेगी।

 इसी के चलते मुख्यमंत्री ने अपने बयान वापस लेते हुए यह बात कही होगी। जबकि विधायक उमेश कुमार का कहना है कि मेरी ऋषभ पंत से बात हुई है। सुनिए और देखिए वीडियो में क्या कहा विधायक उमेश कुमार ने इस घटनाक्रम पर।  वही राष्ट्रीय राजमार्ग के साथ ही सर्विस लाइन की तरफ एक नाला है और उसके बाद सर्विस लाइन समाप्त हो जाती है। वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग कर्मचारी ने एक्सीडेंट के बाद एक रिफ्लेक्टटर भी अब लगा दिया है।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार