जमीन खरीद-फरोख्त में धोखाधडी करने वाली पन्द्रह हजार रु की ईनामी महिला गिरफ्तार

देहरादून – पीड़ित लोकेश मंमगाईं पुत्र आर0एल0 मंमगाई निवासी 27/24 करनपुर ने 26-फरवरी 22 को थाना डालनवाला में तहरीर दी कि विपक्षी सुनील कोटनाला और उसकी पत्नी बाला कोटनाला ने धोखे से पीड़ित को जमीन दिलाने के नाम पर अनुबन्ध पत्र बनाकर 34 लाख 80 हजार रुपये में सौदा तय किया तथा 21 लाख 40 हजार रुपये वादी से ले लिये और वादी को जो जमीन दिखायी गयी वह जमीन विपक्षी के नाम पर नही थी ।


इस तहरीर के आधार पर थाना प्रेमनगर में मु0अ0सं0 68/2022 धारा 420/120बी भादवि बनाम सुनील कोटनाला व बाला कोटनाला पंजीकृत किया गया । विवेचना के दौरान जब अभियुक्त के प्रेमनगर नहर वाली रोड पर स्थित घर पर पुलिस टीम ने दबिश दी तो ज्ञात हुआ कि अभियुक्त के विरूद्द मुकदमा पंजीकृत होने के पूर्व से ही घर से फरार हो गये थे। तथा इस पते का मकान भी अभियुक्तों द्वारा किसी अन्य को विक्रय कर दिया गया था । इसके पश्चात पुलिस टीम द्वारा लगातार अभियुक्तों की तलाश व गिरफ्तारी हेतु विभिन्न ठिकानों पर दबिश दी गयी किन्तु अभियुक्त के सम्बन्ध में कोई जानकारी नही मिल पा रही थी। इसके पश्चात अभियुक्तों की गिरफ्तारी को न्यायालय से अभियुक्तों का गिरफ्तारी वारण्ट जारी करवाया गया तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए अभियुक्तों के नाम पर 15,000/- रु0 का ईनाम घोषित किया गया।

अभियुक्त के लगातार करीब 01 वर्ष से फरार चलने पर प्रभारी निरीक्षक थाना प्रेमनगर प्रदीप सिंह बिष्ट  के नेतृत्व में अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी को एक टीम का गठन किया गया । जिस पर थाना प्रेमनगर पुलिस टीम को अथक प्रयासों से इलैक्ट्रॉनिक सर्विलांस व साईबर नेटवर्क की मदद से  23. दिसम्बर 22 को अभियुक्त सुनील कोटनाला को गोवा से गिरफ्तार किया।  इसके पश्चात अभियुक्ता बाला कोटनाला के सम्बन्ध में गिरफ्तारी को गठित टीम द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे थे जिस पर  02.जनवरी 23 को अभियुक्ता के अपने पति से मिलने कओ जिला कारागार सुद्धोवाला देहरादून में आने की सूचना मुखबिर द्वारा प्राप्त हुई । इस पर थाना प्रेमनगर से 02.जनवरी 23 को मुकदमा उपरोक्त की वांछित व ईनामी अभियुक्ता बाला कोटनाला उम्र 48 वर्ष पत्नी सुनील कोटनाला निवासी फ्लैट न0-1, टावर न0-05, सेक्टर 110 नोएडा उ0प्र0 उम्र 48 वर्ष को बालाजी मन्दिर के पास झाझरा देहरादून से गिरफ्तार किया गया । 


Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार