दो लाख रुपए की आधा किलोग्राम चरस के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

देहरादून – पुलिस का ड्रग्स फ्री देवभूमि की परिकल्पना को साकार करने को मादक पदार्थों के तस्करी व अवैध व्यापार करने वालो के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। जिसके लिये सभी थाना प्रभारी को प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। थानाध्यक्ष रायपुर कुन्दन राम द्वारा थाना रायपुर क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री करने वालों तथा नशे की रोकथाम के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किए जाने  टीम गठित कर रवाना किया गया। 


 पुलिस टीम को सूचना मिली की अभियुक्त हरीश सुयाल पुत्र राजेंद्र सुयाल निवासी शिव पुरम कॉलोनी नकरौंदा, उम्र 41 वर्ष,  लाखामंडल से अवैध चरस लेने गया है। जिस पर अभियुक्त के आने जाने वाले मार्गो पर पुलिस बल नियुक्त करते हुए सतर्क दृष्टि रखी गई। जिसके परिणामस्वरूप  पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त हरीश सुयाल को विवेक बिहार वालावाला के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 500 ग्राम चरस बरामद हुई। अभियुक्त के विरुद्ध थाना रायपुर में धारा 8/20 NDPS act के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।अभियुक्त द्वारा पूछताछ मे बताया की वह यह चरस लाखामण्डल चकराता से लाया है और नशा करने वाले लड़कों को थोड़ी थोड़ी मात्र मे बेचता है, जिसकी अच्छी कीमत मिल जाती है। 

         


Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार