स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार करने वाली 11 महिलाएं व 2 पुरुषों गिरफ्तार

 देहरादून – जिस्मफरोशी का धंधा करने वालों पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट देहरादून का लगातार क्षेत्र में मुखबिर तन्त्रो के माध्यम से खोजबीन की जा रही थी। कल शाम मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि राजपुर रोड वर्ड ट्रेंड टावर पर स्थित स्पा सेन्टरों पर संचालको द्वारा स्पा की आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा किया जा रहा है। इस पर टीम द्वारा तत्काल  थाना डालनवाला पुलिस व ह्यूमन ट्रैफिकिंग से संबंधित एन जी ओ एंपावरिंग पीपल,


जिला विधिक प्राधिकरण के सदस्यों को साथ लेकर बुधवार की शाम को  राजपुर रोड पर स्थित स्पा Castle पर आकस्मिक दबिश दी तो स्पा के नाम पर स्पा सेन्टर के अंदर अनैतिक देह व्यापार करते  पुरूष व महिलाएं पकड़ी गई। तथा कई आपत्तिजनक स्थिति एवं सामग्री भी मिली। स्पा की 02 महिला संचालकों सहित कुल 11 महिलाओं और 02 पुरूष ग्राहक कुल 13 लोगो को गिरफ्तार किया गया।

विस्तृत पूछताछ में अपराध में संलिप्त स्पा सेंटर के संचालक द्वारा  स्पा की आड़ में पहाड़ी व बाहरी राज्यों की महिलाओं के साथ मिलकर अनैतिक देह व्यापार का धंधा कराया जा रहा था।अभियुक्त के विरुद्ध थाना डालनवाला पर अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम  के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कराया गया।गिरफ्तार अभियुक्तों में कैरोलिन उर्फ नैना मल्होत्रा  पुत्री जानी सैम्यूल निवासी डीएल चौक थाना डालन वाला देहरादून, उम्र 33 वर्ष ( संचालक) फेलेपी पुत्री इटली एडवर्ड निवासी ओल्ड नेहरू कॉलोनी धरमपुर देहरादून, उम्र 23 वर्ष ( प्रबंधक) राहुल बिष्ट पुत्र भूपेंद्र बिष्ट निवासी न्यू बस्ती चंदर रोड थाना डालनवाला जनपद देहरादून, उम्र 25 वर्ष,विनीत कुमार पुत्र राजबल सिंह निवासी हनुमान गली मच्छी बाजार थाना कोतवाली देहरादून, उम्र 26 वर्ष। नेहा पुत्री सुरेश सिंह निवासी तपोवन रोड थाना रायपुर जनपद देहरादून, उम्र 20 वर्ष।अंजना मिस्त्री पुत्री संजीत मिस्त्री निवासी संजय नगर वार्ड नंबर 3 रुद्रपुर उधम सिंह नगर, उम्र 30 वर्ष।किरण तिवारी पुत्र श्री हेमंत तिवारी निवासी तपोवन मार्ग लाडपुर  थाना रायपुर, देहरादून, उम्र 28 वर्ष।कविता धीमान पुत्री मोहन धीमान निवासी कैनाल रोड कंडोली थाना राजपुर, देहरादून, उम्र 32 वर्ष।सृजना पुत्री दीपक थापा निवासी निकट अंजली डेरी राजपुर रोड जाखन, थाना राजपुर, देहरादून उम्र 23 वर्ष। सिमरन पुत्री विनोद चंद्र निवासी गली नंबर 7 जाखन, थाना राजपुर , देहरादून 20 वर्ष।पूजा पुत्री गब्बर सिंह राणा निवासी  मस्जिद के पास थाना डालनवाला, देहरादून उम 23 वर्ष।ज्योति पुत्री देवेंद्र निवासी आईटी पार्क थाना राजपुर, देहरादून उम्र 25 वर्ष।किरण सोलंकी पुत्री मुन्नीलाल निवासी अंजलि डेरी के निकट जाखन थाना राजपुर, देहरादून।स्पा सेंटर से आपत्तिजनक सामग्री व धनराशि बरामद की गयी है।इस स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का धंधा कराने में कुछ अन्य लोगो का भी नाम प्रकाश में आये है, उन लोगो के  विरुद्ध भी कठोर कार्यवाही शीघ्र अमल में लाई जाएगी।



Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार