ट्रक खाई में गिरा दो घायल
टिहरी – देर रात चौकी ब्यासी ने एसडीआरएफ को सूचित कराया गया कि चौकी से 200 मीटर आगे एक ट्रक खाई में गिर गया है। इस सूचना पर एसडीआरएफ पोस्ट ब्यासी से रेस्क्यू टीम आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिये रवाना हुई। ब्यासी से तीन किलोमीटर आगे घटनास्थल पर पहुंचकर एसडीआरएफ टीम द्वारा देखा गया कि एक ट्रक ( वाहन संख्या UK14 CA7758)सड़क से 10 मीटर नीचे गिरा था।
जिसमें 02 व्यक्ति सवार थे । यह दोनों ऋषिकेश से चमोली के लिए सीमेंट ले जा रहे थे, परन्तु रास्ते में ही वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गया था । एसडीआरएफ टीम द्वारा दोनों लोगों को तुरन्त रेस्क्यू कर 108 के माध्यम से अस्पताल भिजवा दिया गया।
घायलों में दीपक कुमार पुत्र महिपाल सिंह उम्र 40 वर्ष निवासी नागनाथ पोखरी थाना - पोखरी जिला-रुद्रप्रयाग,सुनील सिंह निवासी नागनाथ पोखरी थाना - पोखरी जिला-रुद्रप्रयाग।
Comments
Post a Comment