विपिन रावत के हत्यारोपी पति- पत्नी हुऐ गिरफ्तार

देहरादून – कोतवाली नगर क्षेत्रांतर्गत में  हुई घटना में  विपिन रावत के हत्यारोपी पति- पत्नी को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार घटना में प्रयुक्त बेस बाल स्टिक व कार की पुलिस ने बरामद।25 नवम्बर 22 को वादी पंकज रावत पुत्र अब्बल सिंह रावत निवासी केदारपुर बंजारावाला थाना नेहरू कालोनी देहरादून द्वारा थाना कोतवाली में तहरीर दी गई कि उनका भाई विपिन रावत उर्फ विक्की अपने दोस्त निखिल राणा, शिवानी व आकांक्षा के साथ दून दरबार होटल निकट तहसील चौक खाना खाने आया था।


जब वह लोग खाना खाकर वापस जा रहे थे। तो वहां पर वाहन संख्या 0यूके 07 डीडी 5800 में सवार दो महिलाएं व एक पुरूष आये जिनके द्वारा विपिन रावत के साथ गाली गलौच की गई जिसका विरोध करने पर उनके भाई विपिन रावत व दोस्त निखिल के साथ मारपीट की गई जिसमें विपिन रावत गंभीर रूप से घायल हो गया।पुलिस वादी की  तहरीर के आधार पर कोतवाली में मु0अ0सं0 557/22 धारा 323,504,506 भादवि बनाम वाहन संख्या यूके 07 डीडी 5800 में सवार 02 महिलाएं व पुरूष पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना चौकी प्रभारी लक्खीबाग उ0नि0 प्रवीण सैनी के द्वारा विवेचना में इस तिथि को ही डाक्टर के बयान व मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर धारा 307 भादवि की बढोतरी की गई ,

विवेचना मे अभियुक्त विनित अरोडा उर्फ मन्नी और पार्थेविया अरोडा पत्नी विनीत अरोडा के नाम प्रकाश में आये।  अभियुक्त की गिरफ्तारी सम्भावित स्थानों पर पुलिस द्वारा लगातार दबिश दी गई व गिरफ्तारी के प्रयास किये गये। न्यायालय द्वारा अभियुक्तों को अंतरिम जमानत दी गई।  03 दिसम्बर 22 को उपचार के दौरान घायल विपिन रावत की मंहत इंद्रेश अस्पताल में मृत्यु होने पर विवेचना में अभियुक्त विनीत अरोड़ा उर्फ मन्नी पुत्रल संजय अरोड़ा निवासी 1/7 मोहनी रोड थाना डालनवाला देहरादून।परथिव्या पत्नी विनीत अरोड़ा उर्फ मन्नी पुत्र संजय अरोड़ा निवासी 1/7 मोहनी रोड थाना डालनवाला देहरादून।के विरूद्ध धारा 302 की बढोतरी की गई । जिसके पश्चात पुलिस द्वारा अभियुक्त विनीत अरोडा को  03 दिसम्बर 22 को प्रिंस चौक देहरादून से व अभियुक्त पार्थेविया को मोहिनी रोड से  04 दिसम्बर 22 को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त  के कब्जे से राजपुर रोड से घटना में प्रयुक्त कार व अंसारी मार्ग से  घटना में इस्तेमाल बेसबॉल स्टिक बरामद की गई।  विवेचना में लापरवाही बरतने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने उ0नि0 प्रवीण सैनी को  03 दिसम्बर 22 को निलम्बित किया गया। 

 






Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार