सड़क के किनारे से जल संस्थान के लाखों ₹ के पाइप चुराने वाले चार अभियुक्त गिरफ्तार
ऋषिकेश – कोतवाली ऋषिकेश में प्रदीप कुमार पुत्र रिशिपाल निवासी आकाशदीप कॉलोनी रुड़की हरिद्वार के द्वारा एक लिखित तहरीर दी गई कि मैं KCPL कंपनी का कांट्रेक्टर हूं और मालवीय नगर हरिद्वार ऋषिकेश रोड में सड़क के किनारे जल संस्थान के पाइप डालने का कार्य किया जा रहा है 25 अक्टूबर 22 की रात को मालवीय नगर के सामने पड़े पाइप जिन पर अंग्रेजी में jay balaji industries limited 2022 लिखा है।
19 पाइप व इसी मार्का के 12 पाइप अमित ग्राम गुमानीवाला ऋषिकेश रोड से सहित कुल 31 पाइप जिनको ट्रक वाहन संख्या DL1AF1219 का चालक चोरी कर ले गया है। प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली ऋषिकेश में मुकदमा अपराध संख्या-577/22 धारा-379 आईपीसी बनाम अज्ञात अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई।गठित टीमों के द्वारा महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त कर आपसी सामंजस्य स्थापित कर उन्हें मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। जिसके पश्चात 2 नवंबर 22 को मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि जिस ट्रक व पाइपों की आप तलाश कर रहे हैं वह ट्रक कुछ देर पहले रायवाला की ओर दिखाई दिया है प्राप्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए गठित टीम के द्वारा मोतीचूर फ्लाईओवर रायवाला के पास से घटना में प्रयुक्त ट्रक रजिस्ट्रेशन नंबर DL1AF1219 बरामद करते हुए
चार अभियुक्तों को मौके से गिरफ्तार किया गया तथा चोरी किए गए चार पाइप व ₹99500 बरामद किए गए। गिरफ्तार अभियुक्तों में धर्मेंद्र पुत्र रामचंद्र निवासी ग्राम व कस्बा अल्लाह पुर थाना अल्लाह पुर जिला बदायूं उत्तर प्रदेश हाल निवासी कृष्णा नगर जगतपुरी ईस्ट दिल्ली,अजीत कुमार उर्फ पंजाबी पुत्र वीर कांत राय निवासी मकान नंबर 115 गली नंबर 3 रेलवे फाटक प्रताप नगर थाना पटियाला पंजाब हाल निवासी घाट नंबर 1 झुग्गी झोपड़ी निगम बोध घाट आईएसबीटी कश्मीरी गेट नई दिल्ली, मोहित शर्मा पुत्र वीरेंद्र शर्मा निवासी ग्राम भटनी बसई मोहम्मदपुरी थाना बिसौली जिला बदायूं उत्तर प्रदेश, धर्मेंद्र पुत्र अमर सिंह निवासी ग्राम कचना कला थाना गोरखी जिला भिंड मध्य प्रदेश हाल निवासी मकान नंबर 177 ए ब्लॉक थाना बवाना दिल्ली।विकास उर्फ नाटू को वांछित किया।पूछताछ करने पर अभियुक्तों के द्वारा बताया गया कि विकास चौहान उर्फ नाटू नाम का व्यक्ति जो दिल्ली में रहता है उसे हमें कुछ माह पूर्व से ही जानते हैं वही हमसे सड़क किनारे लगाने वाले सीवर पानी आदि के पाइपों की चोरी कराता है जिसके एवज में वह हमें काफी रुपए देता है कुछ रुपए वह काम होने के बाद देता है बाकी शेष रुपए नए काम पर जाने के समय देता है उसने लगभग 1 माह पूर्व हमें ऋषिकेश में यह पाइप चोरी कर लाने के लिए भेजा था हमने हरिद्वार से 7-8 मजदूरों को मजदूरी पर लेकर ऋषिकेश में दो अलग-अलग जगहों से 31 पाइप चोरी किए थे जिन्हें हम लोग इसी ट्रक से लेकर जा रहे थे ट्रक से कुछ पाइप ऊपर दिख रहे थे इसलिए हमने 4 पाइपों को ट्रक से उतार कर मोतीचूर के जंगल में छुपा दिया था तथा मजदूरों को हरिद्वार में ही उतार दिया था जिन्हें हम जानते पहचानते नहीं हैं बाकी पाइप हम रई सोनीपत तक ले गए थे जहां पर पूर्व योजना के अनुसार एक मैदान के पास विकास उर्फ नाटू मिला जो एक ट्रक लेकर आया था जिसमें हमने यह पाइप अनलोड किए वह हमें रुपए देकर चला गया था उस ट्रक का नंबर हमें पता नहीं है विकास उर्फ नाटू का पूरा पता हमें मालूम नहीं है हमने उससे जो 27 पाइप दिए उसके ₹6000 प्रति पाइप के हिसाब से ₹162000 जिसमें से उसने हमें ₹62000 दिए जिनमें से लगभग ₹16000 हमारे खाने-पीने में गाड़ी के तेल आदि में खर्च हो गए थे शेष रुपयों को हमने आपस में बराबर बांट लिया था जिन्हें हमने अपने रोजमर्रा के कार्यों में खर्च कर दिया इसके बाद हम सभी दिल्ली वापस आकर अपने घरों के लिए चले गए थे दिनांक 31 अक्टूबर को विकास उर्फ नाटू से मिले जिसने हमें ऋषिकेश से चुराए पाइपों के शेष बचे ₹100000 दिए जिसे हमने काम के हिसाब से आपस में अलग-अलग बांट लिया था विकास उर्फ नाटू ने हम सभी को पुनः पाइप चोरी कर लाने को कहा जिस पर हम सभी फिर से सड़क किनारे पड़े पाइपों को देखकर तथा ऋषिकेश से चोरी कर जंगल में छुपाए चार पाइपों को ले जाने के लिए हरिद्वार ऋषिकेश आए थे परंतु हमें कहीं पर पाइप दिखाई नहीं दिए जिस पर वापस जाते समय हम जंगल में छुपा कर रखे गए इन पाइपों को ट्रक में भर रहे थे कि आप ने पकड़ लिया।
Comments
Post a Comment