लडकी का अपहरण करने वाले को पुलिस ने बागपत से किया गिरफ्तार
देहरादून – रायवाला थाने पर ऋषभ चौधरी पुत्र राकेश चौधरी निवासी रायवाला ने एक प्रार्थनापत्र दिया कि उनकी बहन दोपहर 1.30 बजे के करीब घर से बाजार जाने को कह कर गयी और अब शाम तक वापस नही आयी है ।महिला संवधी अपराध होने व कोई भी अप्रयि घटना घटित न हो पाने की दशा मे आवेदक की लिखित तहरीर के आधार पर आदेशानुसार थानाध्यक्ष रायवाला ने तत्काल थाना रायवाला पर मु0अ0सं0 -120/22 धारा-363 भा0द0वि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया
अभियोग पंजीकृत होने पर अपहृता की तलाश के लिए टीमे गठित की गयी व अपहृता की तलाश को मुखबिर मामूर करते हुए कार्यवाही प्रारंभ की गयी ।गठित पुलिस टीम द्वारा मुखविर से मिली सूचना के आधार पर 31 अक्टूबर 22 से 01नवम्बर 22 को बिनौली (बागपत) ,ग्राम सिरसौली मे अपहृता/अभियुक्त की तलाश में दविश दी गयी व मुखविर द्वारा मिली सूचना पर अपहृता को सकुशल बरामद कर अभियुक्त दीपक तोमर उर्फ छोटू पुत्र संजीव कुमार निवासी सिरसाली थाना बिनौली बागपत उ0प्र्0 उम्र- 23 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया गया।
Comments
Post a Comment