पशुलोक बैराज मिला एक शव
ऋषिकेश – एस डी आर एफ डीप डाइविंग टीम को सूचना प्राप्त हुई कि पशुलोक बैराज में एक शव दिखाई दे रहा है जिसे बरामद किए जाने के लिए एस डी आर एफ टीम की आवश्यकता है। सूचना पर पोस्ट ढालवाला से आरक्षी किशोर कुमार के साथ एस डी आर एफ टीम घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
एस डी आर एफ टीम द्वारा बैराज में उतरकर रोप की सहायता से शव को बाहर निकाला जिसके उपरांत बॉडी बैग के माध्यम से मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर सिविल पुलिस के सुपर्द किया। शिनाख्त की कार्यवाही के दौरान युवक की पहचान परिजनों द्वारा कर ली गयी। उक्त युवक मनीष गौतम पुत्र श्रीचंद गौतम, उम्र - 25 वर्ष, निवासी फरीदाबाद, हरियाणा से विगत 04 अक्टूबर को ऋषिकेश घूमने आया था। शिवपुरी में नदी में नहाने के दौरान युवक पैर फिसलने से नदी की चपेट में आकर डूब गया था।
Comments
Post a Comment