पौड़ी के गुम घण्ड्याल में एक मैक्स खाई में गिरी 1 घायल व 1 की मौत
पौड़ी गढ़वाल – थाना सतपुली ने सूचित किया गया कि सिलोगी ब्लॉक क्षेत्रान्तर्गत एक मैक्स वाहन सड़क से अनियंत्रित होकर लगभग 150-200 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इस सूचना पर एस डी आर एफ सतपुली व कोटद्वार से रेस्क्यू टीमें अपने रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
मैक्स वाहन संख्या UK07TA- 3896 जिसमे 02 लोग सवार थे, अचानक अनियंत्रित होकर खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। अनूप पुत्र भूपेंद्र रावत ग्राम करतई वाहन में से पहले ही छिटक गया था जिसे स्थानीय लोगों द्वारा एम्स ऋषिकेश अस्पताल भिजवा दिया गया था जबकि विशाल पुत्र राजेंद्र तड़ियाल ग्राम बरगढ़ी रिखणीखाल। की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी । एस डी आर एफ की रेस्क्यू टीम ने मोके पर पहुँचकर गहरी खाई में उतरकर शव तक अपनी पहुँच बनाई व बॉडी बैग में डालकर रोप की सहायता से मुख्य मार्ग तक पहुँचाया। तत्पश्चात उक्त शव को राजस्व पुलिस के सुपर्द किया गया।
Comments
Post a Comment