रक्षा मंत्री राजनाथ पहुंचे देहरादून
देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का देवभूमि उत्तराखण्ड आगमन पर उनका पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर पहुंचे है। यहां रक्षा मंत्री देहरादून में सेना से जुड़े एक कार्यक्रम में भाग लेंगे और उसके बाद बुधवार को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह उत्तराखंड में चीन सीमा पर स्थित अग्रिम चौकी पर सेना व आईटीबीपी के जवानों के साथ विजयादशमी मनाएंगे और सेना के शस्त्र पूजन कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे। वहीं सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का उत्तराखंड से विशेष लगाव रहा है और सेना के जवानों का मनोबल बढ़ाने के लिए वे हमेशा आगे रहते है उनके आगमन से निश्चित रूप से हमारे वीर जांबाज जवानों का मनोबल बढ़ेगा।
Comments
Post a Comment