डोकरानी बामक ग्लेशियर एवलांच में निम के 29 प्रशिक्षार्थी फंसे 14 का हुआ रेस्क्यू
उत्तरकाशी – डीसीआर उत्तरकाशी ने एस डी आर एफ को सूचित किया गया कि जनपद उत्तरकाशी में नेहरू पर्वतारोहण संस्थान (निम) में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 29 प्रशिक्षार्थी डोकरानी बामक ग्लेशियर में एवलांच की चपेट में आने से वहां फंसे हुए है। एस डी आर एफ की उच्च तुंगता रेस्क्यू में पारंगत माउंटेनियरिंग टीम मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल पोस्ट सहस्त्रधारा से हैली के माध्यम से घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
इसके साथ ही उजेली, उत्तरकाशी में व्यवस्थापित नेहरु पर्वतारोहण संस्थान (निम) का डोकरानी बामक ग्लेश्यिर में द्रोपदी का डांडा-2 पहाड़ी पर बीते 22 सितंबर से बेसिक/एडवांस का प्रशिक्षण चल रहा था, जिसमें बेसिक प्रशिक्षण 97 प्रशिक्षार्थी, 24 प्रशिक्षक व निम के एक अधिकारी समेत कुल 122 लोग शामिल थे। जबकि एडवांस कोर्स में 44 प्रशिक्षणार्थी व नौ प्रशिक्षक समेत कुल 53 लोग शमिल थे। निम द्वारा भी रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है, जिस दौरान 08 लोगों को घटनास्थल से सुरक्षित निकाल लिया गया है। अन्य 21 लोगों के रेस्क्यू
एसडीआरएफ,एनडीआरएफ, निम एयर फोर्स व अन्य बचाव इकाइयों द्वारा युद्धस्तर पर रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है।आज प्रातः पुनः रेस्क्यू अभियान चलाते हुए 06 लोगों को घटनास्थल से रेस्क्यू कर हेलीकॉप्टर के माध्यम से मातली हेलीपैड पहुँचाया गया जहां से एस डी आर एफ टीम द्वारा उन्हें उपचार हेतु मातली आई टी बी पी अस्पताल भर्ती कराया गया है। ग्लेशियर की चपेट में आये प्रशिक्षणार्थियों में से आज रेस्क्यू किये गए व्यक्तियों का विवरण दीप सिंह पुत्र कन्हैया लाल, गुजरात।रोहित भट्ट पुत्र श्री जगदम्बा प्रसाद, टिहरी गढ़वाल।सूरज सिंह उत्तरकाशी।सुनील लालवानी पुत्र बालचंद, मुम्बई। आकाश पुत्र मुन्नालाल, मुम्बई।अनिल कुमार(नायब सूबेदार, निम) पुत्र विद्याधर सिंह, राजस्थान। मनीष अग्रवाल, दिल्ली। कंचन सिंह, चमोली।अंकित सिंह, देहरादून।प्रदीप कुमार, पश्चिम बंगाल।अंकुर शर्मा, देहरादून।राकेश राणा, उत्तरकाशी। (प्रशिक्षक) बबीता, उत्तरकाशी। (प्रशिक्षक) रेखा, उत्तरकाशी। (प्रशिक्षक)
Comments
Post a Comment