द्रौपदी का डांडा-2 हिमस्खलन रेस्क्यू में मिले नौ शव

 देहरादून - उत्तरकाशी के द्रोपदी का डांडा-2 में निम प्रशिक्षुओं के साथ हुई एवलांच दुर्घटना में राहत एवं बचाव कार्यों को गति देने व रिधिम अग्रवाल, पुलिस उपमहानिरीक्षक एस डी आर एफ के निर्देशानुसार सहस्त्रधारा से हेलिकॉप्टर  से मणिकांत मिश्रा, कमांडेंट एस डी आर एफ आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के बेस कैम्प उत्तरकाशी के लिए रवाना हो गए है। 


निम से प्राप्त आधिकारिक सूचना के अनुसार हिमस्खलन की चपेट में आये माउनट्रैनर्स दल के  04 अक्टूबर 22 को 04 शव एवं आज  06 अक्टूबर 22 को 05 शव (कुल 09 लोगों के शव) बरामद किये गये हैं। जिनमें 02 प्रशिक्षक एवं 07 प्रशिक्षु हैं। रेस्क्यू अभियान लगातार जारी है।

Comments

Popular posts from this blog

किधर गिरी आल्टो k10 खाई में हुई मां-बेटी की मौत

पूजा करने को जा रहे लोगों से भरी बोलेरो खाई में गिरी दस की मौत

गुमखाल में कार खाई में गिरी तीन की मौत