पशुलोक बैराज में मिला पुराना शव

 ऋषिकेश – एस डी आर एफ के डीप डाइविंग टीम को सर्चिंग के दौरान पशुलोक बैराज में एक पुरुष का शव दिखाई दिया। एस डी आर एफ टीम के जवानों द्वारा बैराज में नीचे उतरकर कड़ी मशक्कत करते हुए।


शव को रोप से बाँधा जिसके उपरांत एस डी आर एफ टीम के अन्य सदस्यों द्वारा शव को ऊपर खींच लिया गया।एस डी आर एफ टीम द्वारा शव को बाहर निकालने के उपरांत बॉडी बैग के माध्यम से मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर लक्ष्मणझूला पुलिस के सुपर्द किया। उक्त शव 06 से 08 दिन पुराना व उम्र 30-35 वर्ष प्रतीत हो रही है। शव की शिनाख्त हेतु संबंधित द्वारा सभी थानों को अवगत करा दिया गया है।



Comments

Popular posts from this blog

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार

कावड़िये को डूबने से बचाया एसडीआरएफ ने

नशा मुक्त युवा समाज का निर्माण करेंगे-अनिल आर्य