अभाविप ने कार्यकर्ताओं भ्रष्टाचारियों का पुतला फूंक

देहरादून –  अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद  महानगर देहरादून क कार्यकर्ताओं ने डीएवी चौक पर यूके एस एस एस सी व विधानसभा भर्ती की निष्पक्ष जांच व दोषियों पर सक्त कार्यवाही की मांग के लिए नारेबाजी व प्रदर्शन कर पुतला दहन किया। प्रान्त सह संगठन मंत्री विक्रम फर्स्वाण  ने कहा कि उत्तराखंड में यूके एस एस एस सीव विधानसभा नियुक्तियों में गंभीर भ्रष्टाचार और घोटालें की शिकायतें पाई जाना दुर्भाग्यपूर्ण विद्यार्थी परिषद् आज पूरे प्रदेश भर में भ्रष्टाचारीयों का पुतला दहन किया तथा राज्य सरकार से पूरे प्रकरण की  CBI जांच की मांग करती हैं, 


 वर्तमान में उत्तराखंड राज्य की सरकारी नौकरियों में भ्रष्टाचार के मामले आ रहे हैं यह विषय हजारों युवाओं के भविष्य से जुड़ा हुआ है, युवा सरकारी नौकरी पाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं लेकिन धनबल से अयोग्य अभ्यर्थी नौकरियां पा रहे है ।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ABVP भ्रष्टाचार के इस मुद्दे को लेकर यह मांग करती है कि इसकी निष्पक्ष CBI जांच करके जो दोषी पाए जाते हैं, उनके विरुद्ध कठोरतम कानूनी कार्यवाही की जाए, अन्यथा प्रदेशव्यापी उग्र आंदोलन किया जाएगा।पुतले दहन में गढ़वाल सयोंजक हिमांशु कुमार, जनजतीय कार्य प्रमुख राहुल चौहान,विभाग संगठन मंत्री नागेन्द्र बिष्ट, किरन कठैत  , नगर विस्तारक कंचन पंवार, दयाल बिष्ट, गौरव तोमर, सुराज चन्द, विपिन भट्ट, स्वर्णिम खण्डूड़ी, पीयूष, चैतन्या चौहान, अदिति पाल, नवदीप राणा, अमन नेगी, अमन जोशी, सुजीत कुमार, अजीत सिंह, समृद्धि, शिवांगी, विजया बेसनेट, करन नेगी, दक्ष शर्मा, अंचल चौहान, नियति उपाध्याय, सन्तोष जुयाल,  राहुल, आदि कार्यकर्ता ज्ञापन देने में रहे।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार