पिक अप खाई मे गिरी एक की मौत एक घायल
देहरादून - थाना चकराता से सूचना प्राप्त हुई की कोरवा के पास एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। सूचना मिलते ही एस डी आर एफ पोस्ट चकराता में उप निरीक्षक रविंद्र रावत रेस्क्यू टीम के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुंची।
घटनास्थल पर एक पिक अप वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर 500 मीटर गहरी खाई में गिरा हुआ था ।वाहन में दो व्यक्ति सवार थे। जितेंद्र दास(वाहन चालक) निवासी क्वारना,चकराता को घायल अवस्था में खाई से निकालकर अस्पताल भेज दिया गया और दूसरे व्यक्ति टीकम सिंह राणा निवासी मंगरोली, चकराता की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। एस डी आर एफ ने मृतक व्यक्ति के शव को निकाल कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।
Comments
Post a Comment