तुंगनाथ दर्शन को गए श्रद्धालु का हुआ स्वास्थ्य खराब और एक की मौत

  तुंगनाथ –  देर रात एस डी आर एफ टीम को सूचना मिली  की जनपद रुद्रप्रयाग में श्री तुंगनाथ दर्शन को गए श्रद्धालु का स्वास्थ्य अत्यधिक खराब हो गई है। श्रद्धालु को वापिस नीचे लाने  के लिए एस डी आर एफ टीम की आवश्यकता है। सूचना पर पोस्ट अगस्त्यमुनि से एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम बिना समय गँवाये आवश्यक उपकरणों के साथ तत्काल मोके के लिए रवाना हुए। 


 एस डी आर एफ की रेस्क्यू टीम घनघोर अंधेरे व विषम मौसम की परवाह न करते हुए वाहन से चोपता पहुँची जहाँ से लगभग 3-4 किमी पैदल रास्ता तय कर रात में ही तुंगनाथ पहुँची। मोके पर देखा गया एक व्यक्ति लक्ष्मी नारायण पुत्र राम दत्त, निवासी- वृंदावन, मथुरा, UP जो ठंड लगने से अत्यधिक बीमार हो गया था। रेस्क्यू टीम द्वारा उस व्यक्ति को पास के होटल में ले जाया गया जहाँ उसे पीने के लिए गर्म पानी व सोने के लिए बिस्तर दिया गया। इसके अतिरिक्त मौके पर एक और युवक मनीष शर्मा पुत्र मदन लाल शर्मा, निवासी - दिल्ली जिसकी ठंड लगने व स्वास्थ्य अत्यधिक खराब होने से वही पर मृत्यु हो गयी थी।अत्यधिक बरसात व मौसम की स्थिति खराब होने के कारण रात में पीड़ित को लेकर नीचे आना संभव नही था इसलिए मौसम के सामान्य होने पर एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम ने प्रातः उन्हें नीचे लाये। 






 



Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार