टापू पर फँसी पांच गाय किया स्क्यू

स्थानीय व्यक्ति ने  एस डी आर एफ पोस्ट को सूचना दी कि ढालवाला में सुबह के समय दिनाभागा नदी का जल स्तर अचानक बढ़ जाने से  5 गाय 14 बीघा क्षेत्र में टापू के बीच मे फंसे हुई। इस सूचना पर एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम इंस्पेक्टर कवीन्द्र सजवाण  तुरंत घटनास्थल पर पहुची।


टापू के दोनों तरफ पानी बहुत तेज बह रहा था , टीम रोप के सहारे टापू तक पहुंची और सभी गाय को एक एक करके सुरक्षित तरीके से टापू से बाहर निकाला गया।। पानी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा था।एस डी आर एफ टीम द्वारा समय से गाय का रेसक्यू कर लिया गया अन्यथा कोई अप्रिय घटना घटित होने की प्रबक संभावना थी।एस डी आर एफ की त्वरित प्रतिक्रिया व सूझबूझ की मौके पर उपस्थित सभी स्थानीय ब्यक्तियों द्वारा  सराहना की गई




Comments

Popular posts from this blog

नन्ही दुनिया ने अपना 74 वां स्थापना दिवस मनाया

राज्यपाल ने पुलवामा व कारगिल के शहीदों,परिजनों को सम्मानित किया