केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को काले झंडे दिखाकर विरोध करती महिला कांग्रेस नेत्री गिरफ्तार

देहरादून –प्रदेश महिला कांग्रेस ने बीजापुर गैस्ट हाऊस के बाहर केन्द्रीय महिला कल्याण व बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी के विरुद्ध राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी  के साथ  दुर्व्यवहार व बढ़ती महंगाई सहित गैस पेट्रोल और देश में विभिन्न स्थानों पर  हुए बलात्कारों पर आपकी चुप्पी व लोगों के बाथरुमों में झाकनें की आदत के विरुद्ध प्रदर्शन किया। व उनको चूड़ियाँ भेंट करने का प्रयास महिला कांग्रेस की वरिष्ठ उपाध्यक्ष आशा मनोरमा डोबरियाल शर्मा के नेतत्व में किया व उन से सोनिया गांधी से किए दुर्व्यवहार के लिए माफ़ी माँगने की माँग करते हुए। यह भी माँग


  कि वे अपना आचरण बलात्कारों की विभिन्न घटनाओं सहित महंगाई अन्य मुद्दों के लिए भी देश की जनता से भी माफ़ी माँगे केन्द्रीय मंत्री को प्रेषित ज्ञापन में आशा मनोरमा ने कहा कि आप केन्द्र सरकार में एक महत्वपूर्ण विभाग महिला एंव बाल कल्याण में मंत्री व सांसद है किन्तु आपका ससंद व ससंद के बाहर आचरण आपके पद की गरिमा के साथ-साथ महिला सम्मान के प्रतिकूल रहा है। इस सम्बन्ध में आपके समक्ष निम्न बन्दु रखते हुए आपसे कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी व देश की जनता से आपसे अपने आचरण के लिये क्षमा मागंने का आग्रह करते है।

आपने कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी  से ससंद के अन्दर र्दुव्यवहार किया है व एक मंत्री पद व सासंद की गरिमा के विरुद्ध आचरण किया है। जिसके लिये आपको क्षमा मागनी चाहिये।जनता बढ़ती महंगाई गैस के दाम खाद्य पदार्थो की बढ़ते दामों की वजह से पीडित है उनका जीना र्दुभर हो गया है आपकों याद दिलाना चाहेगें कि यूपीए सरकार के समय पर बढ़ती महंगाई के विरुद्ध आप खाली गैस का सिलेण्ड़र लेकर घूमती थी। उस समय गैस सिलेण्ड़र का दाम 416 रुपये के आस पास था जबकि आज 1100 रुपये के आस पास है वहीं खाद्य पदार्थो के दाम भी बेहताशा बढ़ जो कि आम आदमी की कमर टूट रही है ऐसे में आपकी रहस्मयी चुप्पी जनता को चुभ रही है। आपसे आग्रह है कि महंगाई पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए अपनी भेजी हुई चुड़िया हमसे प्राप्त करें हम आपको प्रधानमंत्री  को भेटं करने के लिये चुडियॉ साथ लाये है। उन्होंने कहा कि देश के कई भागों में महिलाओं के साथ बलात्कार के कई मामलें हुए है जिनमें कुछ मामलों में तो भाजपा नेताओं भी स्पष्ट रुप से सामने आये है महिला कल्याण विभाग की मंत्री होते हुए भी आपकी रहस्यमयी चुप्पी ने हम सबका सर शर्म से झुकाया है यहा तक कि ससंद में भी आप इस पर एक शब्द भी नही बोल पाई है। आपको याद दिलाना चाहेंगे कि ससंद में बोलते हुए एक बार कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष  राहुल गांधी के बाथरुम तक झाकनें का प्रयास कर पवित्र ससंद की गरिमा सहित अपने पद की गरिमा को भी तार.तार किया था। आपसे यह भी अनुरोध है कि अपने पद और जनप्रतिनिधि होने के नाते बाथरुम में भी झाकने की आदत छोड़ने का कष्ट करें। बीजापुर गैस्ट हाऊस के बाहर भारी संख्या उपस्थित पुलिस ने महिला के साथ धक्का मुक्की कर जबरन गाड़ी में बैठाया और पुलिस लाईन ले जाया गया और शाम को रिहा किया गया।गिरफ्तारी देने वालों में वरिष्ठ उपाघ्यक्ष आशा मनोरमा डोबरियाल शर्मा, नजमा खान, गरिमा दसौनी, रेखा डिंगरा, सुशीला शर्मा बेलवाल, सावित्री थापा, शशि बाला कनोजिया, अनुराधा तिवारी, रोबिन त्यागी, सुनीता धारिया, राम प्यारी, मंजू, शुभम चौहान, वासू शर्मा, हरजोत सिंह आदि उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार