इंटर कॉलेज स्कूल के बच्चों को नशे के प्रति जागरूकता
चकराता – नशे का कारोबार करने वाले तथा इसकी गिरफ्त में आए बच्चों को नशे के दुष्प्रभाव से अवगत करा कर मुख्यधारा मैं लाने को समय-समय पर गोष्टी कर व वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही करते हुए अपने अपने क्षेत्र में नशे के दुष्प्रभावों का प्रचार प्रसार कर तथा नशे के आदि हुए बच्चों को चिन्हित कर उनका प्रोफाइल बनाने तथा उनकी काउंसलिंग करने एवं नशा बेचने वालों को चिन्हित कर उनकी प्रोफाइल तैयार कर उन पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करने तथा जो लगातार अवैध गतिविधियों में लिप्त हैं।
उनके विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट व गुंडा एक्ट में कार्यवाही करने को चकराता क्षेत्र में नशा खरीदने और बेचने वाले व सेवन करने वालो को चिन्हित किया जा रहा है। तथा उनका प्रोफाइल भी तैयार किया जा रहा है, उनको चिन्हित कर उनकी काउंसलिंग कराई गई है, तथा नशा खरीदने व बेचने वालों पर भी कार्यवाही की जा रही है, इसके साथ ही आज 6 अगस्त 22 को थानाध्यक्ष सतेंद्र सिंह भाटी पुलिस बल के साथ केंट इंटर कॉलेज चकराता में उपस्थित होकर करीब 180 बच्चो को नशे के दुष्प्रभावों तथा नशे से बचने के उपायो के संबंध में विस्तार से अवगत कराया गया, जिसको उपस्थित बच्चो द्वारा ध्यान से सुनकर आत्मसात किया गया। जिसकी प्राचार्य व अध्यापक तथा जनता ने इस प्रयास की प्ररशंसा की है। उच्चाधिकारी के आदेशानुर इस प्रकार के आयोजन चकराता पुलिस द्वारा लगातार किए जाते रहेंगे।
Comments
Post a Comment