राह चलती महिलाओं से चैन स्नैचिंग करने वाला शातिर अपराधी गिरफ्तार

 ऋषिकेश –कोतवाली ऋषिकेश में रूबी उर्फ अंजलि पत्नी  सचिन निवासी जाटव नगर थाना कुतुब शेर जिला सहारनपुर के द्वारा एक लिखित तहरीर दी गई कि 22 जुलाई 22 को मैं अपनी बीमार चाची को देखने द्विवेदी हॉस्पिटल आशुतोष नगर ऋषिकेश में आई थी। जिन्हें देखने के पश्चात करीब 4:30 बजे शाम में सदानंद मार्ग से आशुतोष नगर होते हुए अपने घर जा रही थी अचानक पीछे से कोई अज्ञात व्यक्ति मुझे धक्का देखकर मेरे गले से झपट्टा मारकर मेरी सोने की चेन तोड़कर भाग गया। प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली ऋषिकेश में मुकदमा अपराध संख्या-395/22 धारा-392 आईपीसी बनाम अज्ञात अभियोग पंजीकृत किया गया।


 राजेंद्र सिंह नेगी पुत्र स्वर्गीय सावन सिंह नेगी निवासी गंगा नगर ऋषिकेश देहरादून के द्वारा कोतवाली ऋषिकेश में एक लिखित तहरीर दी गई कि 23 जुलाई 2022 को मेरी पत्नी  दीपा देवी उम्र 56 साल सुबह करीब 7:00 बजे हनुमंतपुरम गंगानगर पार्क के पास घूम रही थी तभी पीछे से कोई पैदल अज्ञात व्यक्ति धक्का देकर उनके गले से सोने की चेन छीन कर भाग गया। प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली ऋषिकेश में मुकदमा अपराध संख्या- 431/2022 धारा-392 आईपीसी बनाम अज्ञात अभियोग पंजीकृत किया गया। घटनास्थल से अभियुक्त के आने व जाने वाले रास्तों में संस्थानों/ घरों/ दुकानों आदि पर लगे सीसीटीवी कैमरे से प्राप्त फुटेज के आधार पर मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया तथा उच्च कोटि की पतारसी- सुरागरसी करते हुए जानकारी प्राप्त हुई कि उपरोक्त दोनों घटनाओं को घटित करने वाला अपराधी सोनी पुत्र मेहर चंद निवासी पीट बाजार ज्वालापुर थाना ज्वालापुर जिला हरिद्वार है, जो कि पूर्व में भी इसी प्रकार की तथा अन्य चोरी की घटनाओं में जेल जा चुका है। जिसके पश्चात गठित टीम के द्वारा अभियुक्त सोनी की गिरफ्तारी हेतु लगातार संभावित स्थानों पर दबिश देते हुए पुनः मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। आज 10 अगस्त 2022 को जब गठित टीम अभियुक्त सोनी की गिरफ्तारी हेतु प्रयासरत थी तो मुखबिर की सूचना पर आरटीओ ऑफिस बाईपास रोड ऋषिकेश के पास से अभियुक्त सोनी को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से ₹8000 नगद, एक पीली धातु की चेन एवं एक पीली धातु का मंगलसूत्र बरामद किया गया। पूछताछ करने पर अभियुक्त के द्वारा बताया गया की 22 जुलाई को मेरे द्वारा ऋषिकेश में सदानंद मार्ग पर एक महिला से चेन छीनी गई थी, जिसको मैंने बाद में राह चलते किसी अज्ञात व्यक्ति को ₹15000 में बेच दिया, उनमें से कुछ पैसे मैंने खर्च कर दिए हैं जो ₹8000 आपको मेरे पास से बरामद हुए हैं यह उन्हीं पैसों में से बचे हैं तथा 23 जुलाई को गंगानगर में एक बुजुर्ग महिला से मैंने सोने की चेन छीनी थी जो मेरी जेब से आपको बरामद हुई है, यह वही चैन है। मंगलसूत्र के संबंध में पूछने पर अभियुक्त के द्वारा बताया गया कि मेरे द्वारा लगभग 2 माह पूर्व रायवाला क्षेत्र में एक बंद मकान में चोरी की गई थी, जहां से मुझे यह मंगलसूत्र मिला था। आज मैं यह लूटी गई चेन तथा चोरी किए गए मंगलसूत्र को बेचने की फिराक में घूम रहा था कि आप लोगों के द्वारा पकड़ लिया गया।अभियुक्त द्वारा बताए अनुसार रायवाला से चोरी किए गए मंगलसूत्र के संबंध में थाना रायवाला से जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि 28 जून 2022 को एक बंद मकान में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लेने के संबंध में थाना रायवाला में मुकदमा अपराध संख्या-109/2022 धारा-380 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत है। जिसके पश्चात थाना रायवाला से सामंजस्य स्थापित कर अग्रिम आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।




Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार