कार टोंस नदी मैं गिरी चालक लापता

 त्यूणी  - तहसील त्यूणी ने सूचना दी की ग्राम अणु के पास एक वाहन सड़क से नीचे खाई में गिर गया है, जिस पर स्थानीय थाना त्यूणी पुलिस मय उपलब्ध संसाधनों के घटनास्थल अणु पहुंचे तो स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि वाहन सड़क से लगभग 150 मीटर खाई में गिरी है।


जिसके बारे में कोई जानकारी नहीं है वाहन चालक की तलाश हेतु सर्च एवं रेशक्यू अभियान चलाया तो वाहन की नंबर प्लेट गिरी मिली जिसमें वाहन का नंबर HP 63D0587 की नंबर प्लेट, एक आधार कार्ड, एक पैन कार्ड, एक एटीएम चेक बुक, शिमला मंडी की कुछ रसीदें मिली  जिसमें नाम चालक व वाहन स्वामी का नाम नवीन शर्मा पुत्र अमीरचंद शर्मा निवासी ग्राम धगोली पोस्ट ऑफिस कांथली तहसील चिडगांव जिला शिमला हिमाचल प्रदेश होना पाया गया। आसपास के ग्रामीणों से जानकारी पर दुर्घटनाग्रस्त वाहन में नवीन शर्मा अकेला ही होने की जानकारी मिली है। मौके पर वाहन व चालक की तलाश की जा रही है तलाश हेतु एसडीआरएफ मोरी से बुलाया गया एसडीआरएफ के साथ रेस्क्यू अभियान जारी है।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार