मध्य प्रदेश से आए यात्रियों की बस खाई में गिरी 25 की मौत
उत्तरकाशी - थाना बड़कोट ने एसडीआरएफ टीम को सूचित किया गया कि थाना पुरोला क्षेत्र अंतर्गत डामटा से 04 km आगे रिखाऊँ खड्ड के पास एक मध्य प्रदेश से आए यात्री यमुनोत्री के दर्शनों के लिए जा रहे थे की यात्रियों की बस खाई में गिर गयी है। जिसमे 28 से 30 लोगों की होने की संभावना है। जो की 150 मीटर गहरी खाई में गिरी हुई है।
उपरोक्त सूचना प्राप्त होने पर एसडीआरएफ टीम द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुंच रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। एसडीआरएफ टीम के बैकअप में उजेली, मोरी,चकराता व सहस्रधारा पोस्ट से भी टीमों को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया है।एसडीआरएफ टीम द्वारा घटनास्थल पर सर्चिंग की जा रही है। यात्री वाहन संख्या UK- 4-1541 दुर्घटना हुआ है। वाहन में लगभग 28_30 लोग बताए जा रहे है।
खबर लिखे जाने तक एसडीआरएफ ने 25 लोगों के शव को बरामद कर लिया गया है। वहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मृतकों को पांच लाख ₹ की सहायता व घायलों को 50-50 हजार ₹ की सहायता प्रदान की है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मृतकों को एक लाख ₹ का मुआवजा और घायलों को ₹50,000 की घोषणा की है। वही मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कल घटनासल का दौरा करेंगे उनके साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी रहेंगे।
Comments
Post a Comment