मुख्यमंत्री धामी ने चंपावत उपचुनाव के लिए किया नामांकन
चंपावत – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चंपावत विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन कराने जाने से पहले नगरा तराई गांव स्थित अपने कुल देवता के मंदिर में गए जहां उन्होंने जाकर कुल देवता का आशीर्वाद लिया। वही नामांकन के लिए रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी गीता धामी ने टीका और दही खिलाई। चंपावत उपचुनाव सियासत का केंद्र बना हुआ है।
आज पार्टी के तमाम दिग्गजों के साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नामांकन किया उनके साथ चंपावत के पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी भी रहें। नामांकन करने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनसभा स्थल पर अपार जनसमूह को देखकर प्रसन्नता जताई वही उनके मंच पर प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट पूर्व एचआरडी मिनिस्टर रमेश पोखरियाल निशंक उत्तराखंड के मंत्री धन सिंह रावत गणेश जोशी रेखा आर्य सांसद अजय टम्टा मौजूद रहे।
चंपावत में 31 मई को मतदान होना है और तीन जून को चुनाव के नतीजे आऐंगे। सीएम के सामने कांग्रेस ने महिला प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी को मैदान में उतारा है। धामी को सीएम की कुर्सी पर बने रहने के लिए यह उपचुनाव जीतना जरूरी है। वह खटीमा से विधानसभा चुनाव हार गए थे।मुख्यमंत्री की अब चम्पावत में अग्नि परीक्षा है क्योंकि अगर उनको मुख्यमंत्री बने रहना है तो यहां से उनको चुनाव जीतना होगा,कांग्रेस प्रत्याशी भी आने वाले 11 मई को अपना नामांकन दाखिल करेंगी.वही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उनका सौभाग्य है कि चंपावत से वह चुनाव लड़ने जा रहे हैं चंपावत देवों की भूमि है। उन्हें विश्वास है कि चंपावत की जनता उन्हें अपना आशीर्वाद देगी। चुनाव जीतने के बाद उनका प्रयास रहेगा कि वह चंपावत कोई आदर्श विधानसभा बनाएं।
Comments
Post a Comment