श्रद्धालुओं के लिए पुलिस चौकी ब्यासी एवं भद्रकाली में ऑफलाईन रजिस्ट्रेशन

 देहरादून – पूर्व की कांग्रेस सरकार के द्वारा चार धाम यात्रा के लिए बनाए गए बायोमैटक सिस्टम और मेडिकल चेक अप यात्रा करने से पहले हर श्रद्धालु को करवानी पड़ती थी। जिसके आधार पर यात्री आगे की यात्रा सुचारू रूप से कर सकता था। जिसमें पहले बायोमेट्रिक करवाना पड़ता था कि आप एक धाम की यात्रा करेंगे या दो धाम की या फिर तीन या चारों धाम की यात्रा करेंगे उसके बाद आपको मेडिकल टेस्ट की परीक्षा से पास होना पड़ता था अगर आप को बीपी या श्वास लेने की दिक्कत हैं तो डॉक्टर आपको अनफिट कर देता था।  


जिसके बाद आप यात्रा पैदल नहीं कर सकते थे। हां अगर आप हेलीकॉप्टर के द्वारा यात्रा कर रहे हैं तो मेडिकल परीक्षण की आवश्यकता नहीं पड़ती थी लेकिन बायोमेट्रिक फिर भी आपको करवाना पड़ता था। इसके बाद इस व्यवस्था को वर्तमान सरकार के पिछले कार्यकाल में भंग कर दिया गया और यात्रा को बिना किसी मेडिकल परीक्षण और बायोमेट्रिक के शुरू की गई। लगभग दो साल बाद फिर चार धाम यात्रा शुरू हुई है और इस बार श्रद्धालुओं की संख्या अत्याधिक हो गई। इसी के कारण लगभग आज दिन तक 28 शब्द वालों की हार्ट अटैक की वजह से मृत्यु हो गई है। सरकार ने एक नई व्यवस्था शुरू की है। यात्रियों की सुविधा एवं यात्रा को सुगम बनाये जाने को श्रद्धालुओं का ऑफलाईन रजिस्ट्रेशन किये जाने के लिए एस डी आर एफ सेनानायक मणिकांत मिश्रा के नेतृत्व में आज गुरुवार से चौकी ब्यासी व भद्रकाली पर एस0डी0आर0एफ0 की दो टीमों द्वारा स्थानीय पुलिस के साथ समन्वय स्थापित करते हुए ऑफलाईन रजिस्ट्रेशन की सुविधा प्रारम्भ की गयी है।जिसके माध्यम से चारधाम यात्रा पर आने वाले वाहनों/व्यक्तियों की संख्या, ड्राईवरों का नाम/पता एवं मो0नं0 आदि सूचनाओं का संकलन किया जा रहा है ।श्री बद्रीनाथ एवं श्री केदारनाथ धाम जाने वाले श्रद्धालुओं हेतु चौकी ब्यासी पर ऑफलाईन रजिस्ट्रेशन हेतु काउण्टर स्थापित किया गया है, जिसमें प्रतिदिन अधिकतम 2000 यात्रियों का ऑफलाईन रजिस्ट्रेशन किया जायेगा, गंगोत्री एवं यमुनोत्री धाम जाने वाले यात्रियों हेतु चौकी भद्रकाली पर ऑफलाईन रजिस्ट्रेशन हेतु काउण्टर स्थापित किया गया हैं जिसमें प्रतिदिन अधिकतम 1000 यात्रियों का ऑफलाईन रजिस्ट्रेशन किया जायेगा ।ऑफलाईन रजिस्ट्रेशन हेतु नियत अधिकतम संख्या से अधिक यात्रियों के चारधाम यात्रा पर पहुंचने पर उक्त यात्रियों को अग्रिम तिथि का ऑफलाईन पास प्रदान कर नियत तिथि पर ही चारधाम यात्रा हेतु रवाना किया जायेगा।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार