बेरोजगार युवक लोगों के एटीएम कार्ड बदलकर एटीएम से निकाला लेते थे रुपए
विकासनगर – सावित्री देवी पत्नी सुनील दत्त निवासी हरबर्टपुर बंसीपूर थाना विकास नगर देहरादून ने हाजिर थाना आकर एक लिखित तहरीर दी कि अज्ञात व्यक्तियों द्वारा धोखाधड़ी से वादिनी का एसबीआई का एटीएम कार्ड बदलकर उसके खाते से 20000/- रुपये निकाल लिए हैं। तहरीर के आधार पर तत्काल थाना विकासनगर पर धारा 420 आईपीसी के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। केस के खुल्लासे को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर द्वारा टीम गठित कर क्षेत्र में रवाना किया गया।
इसी दौरान सूचना प्राप्त हुई की ऋषिकेश में अज्ञात अभियुक्तों द्वारा अलग-अलग स्थानों पर दो व्यक्तियों का एटीएम कार्ड बदलकर उनके एटीएम कार्डों से रुपए 25- 25 हजार निकालने की घटना कारित की है। घटना में प्रयुक्त वाहन का नंबर HR 26 CF- 9993 स्विफ्ट कार है।
घटनाओं के संबंध में कोतवाली ऋषिकेश पर मुकदमा अपराध संख्या- 205/22 धारा 420 आईपीसी मुकदमा अपराध संख्या 206/22 धारा 420 आईपीसी पंजीकृत है । वाहन घटना में प्रयुक्त होने के प्रकाश में आने पर उपरोक्त वाहन एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए सीमा से लगते हुए बॉर्डर पर संभावित स्थानों पर बरोटीवाला चौक, विकासनगर बाजार, बाबूगढ़ चौक, हरबर्टपुर ,कुल्हाल बॉर्डर , डाकपत्थर, डाकपत्थर बैराज बॉर्डर क्षेत्र में रवाना किया गया। इसी क्रम में चौकी कुल्हाल बॉर्डर पर नियुक्त पुलिस टीम द्वारा प्रभावी चेकिंग करते हुए घटना से संबंधित पाँच अभियुक्त गणों बलविंदर सिंह, राजेश, राजकुमार उर्फ चिन्नू, प्रवीण कुमार, रिंकू कुमार को मय घटना में प्रयुक्त कार संख्या HR 26 CF- 9993 स्विफ्ट कार एवं अलग-अलग बैंकों के एटीएम कार्ड के साथ बलविंदर सिंह उम्र 40 वर्ष पुत्र मोलू राम निवासी ग्राम मोरथली थाना पेहवा जिला कुरुक्षेत्र हरियाणा,राजेश उम्र 26वर्ष पुत्र मोलू राम, राजकुमार उर्फ चिन्नू उम्र 28 वर्ष पुत्र मोलू राम,प्रवीण कुमार उम्र 19 वर्ष पुत्र सुरेश, रिंकू कुमार उम्र 20 वर्ष पुत्र जयसिंह को गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वे सभी बेरोजगार है तथा जब से कोविड-19 महामारी आई है तब से कोई काम भी नहीं मिल पाया आर्थिक तंगी के कारण हम सभी लोग आपस में मिलकर ऋषिकेश, रुड़की, विकासनगर, पोंटा साहब आदि स्थानों पर अलग-अलग स्थानों पर एटीएम में जाकर एटीएम से रुपए निकाल रहे लोगों को बेवकूफ बनाकर चालाकी से उनका गोपनीय पिन नंबर देख कर एटीएम कार्ड बदल लेते हैं। उसके बाद उनके खाते से रुपए निकाल लेते हैं, हमारे दो साथी एटीएम में जाते हैं, एक बाहर खड़ा होकर आने जाने वाले व्यक्तियों की रेकी करता है तथा एक व्यक्ति वाहन में बैठकर इंतजार करता है। कल ऋषिकेष मे की गई घटना मे से कुछ पैसे हमारे द्वारा हरिद्धार आदि स्थानो पर घूमने फिरने, मौज मस्ती करने मे खर्च कर लिये है।
Comments
Post a Comment