एसएसपी ने चेन स्नेचिंग में फरार चल रहे चार अभियुक्त पर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया

 देहरादून –  देहरादून में 28 अप्रैल-22 के दिन विभिन्न थाना क्षेत्रों में घटित 6 घटनाओं में हुई चेन स्नेचिंग में फरार अभियुक्तों को आश्रय देने वाले दो अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार। 28 अप्रैल-22 को पहली घटना दून के डोईवाला क्षेत्रान्तर्गत गीतापुरम पीलीकोठी के पास पूनम चौबे पत्नी प्रियतेश चौबे निवासी गीतापुरम हर्रावाला देहरादून के गले से 02 अज्ञात मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति सोने की चेन खींचकर भाग गये। जिसके सम्बन्ध में थाना डोईवाला पर मु0अ0सं0ः 148/22 धारा: 356/379 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया।


इसके बाद दूसरी घटना थाना रायपुर क्षेत्रान्तर्गत मयूरविहार शिक्षा विहार के पास  सरोजनी सजवाण के गले से 02 अज्ञात मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति सोने की चेन खींचकर भाग गये। जिसके सम्बन्ध में थाना रायपुर पर मु0अ0सं0: 169/22 धारा: 356 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया। अब तीसरी घटना थाना कैण्ट क्षेत्रान्तर्गत प्राइमरी स्कूल कोलागढ के पास रीना पत्नी विजय के गले से 02 अज्ञात मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति सोने की चेन खींचकर भाग गये। जिसके सम्बन्ध में थाना कैण्ट पर मु0अ0सं0: 68/22 धारा: 356 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया। और फिर चौथी घटना हुई थाना पटेलनगर क्षेत्रान्तर्गत पित्थूवाला में शीला देवी के गले से 02 अज्ञात मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति सोने की चेन खींचकर भाग गये। जिसके सम्बन्ध में थाना पटेलनगर पर मु0अ0सं0: 286/22 धारा: 356/379 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया। पांचवीं घटना थाना प्रेमनगर क्षेत्रान्तर्गत एकता भवन ठाकुरपुर में राधा देवी के गले से 02 अज्ञात मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों द्वारा सोने की चेन छीनने का प्रसाय किया गया। जिसमें वे चेन में लगा पेण्डल छीनकर भाग गये। जिसके सम्बन्ध में थाना प्रेमनगर पर मु0अ0सं0: 125/22 धारा: 356 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया। छठी घटना थाना सेलाकुई क्षेत्र में मुख्य बाजार में कुसुम थापा के गले से 02 अज्ञात मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति सोने की चेन खींचकर भाग गये। जिसके सम्बन्ध में थाना सेलाकुई पर मु0अ0सं0: 100/22 धारा: 356/379 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया।  

  जनपद देहरादून क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुई चेन स्नेचिंग की घटनाओं की गम्भीरता के दृष्टिगत पुलिस उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने घटनाओं के अनावरण तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी को सभी थाना प्रभारियों को कडे दिशा निर्देश निर्गत किये गये थे। जिनके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक अपराध, पुलिस अधीक्षक नगर तथा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन सम्बन्धित क्षेत्राधिकारियों के पर्यवेक्षण में 07 अलग-अलग टीमों का गठन किया गया।

 चैन स्नैचिंग की घटना के खुलासे के लिए गठित पुलिस टीमों द्वारा सभी घटना स्थलों का निरीक्षण कर साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गयी। साथ ही अभियुक्तों के आने व जाने वाले मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरो की फुटेजों को चैक करते हुए सर्विलांस के माध्यम से अभियुक्तों के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित की गयी। विभिन्न घटना स्थलों के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों का अवलोकन करने पर 02 मोटर साइकिलों पर सवार 04 संदिग्ध व्यक्ति घटना स्थलों के आस-पास घटना के समय जाते हुए दिखाई दिये। फुटेज से प्राप्त अभियुक्तों के हुलिये के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करने पर स्थानीय लोगों तथा मुखबिर द्वारा उनकी पहचान  जुगनू पुत्र बाबूराम निवासी चोरखाला सहसपुर देहरादून  मूल निवासी अहमदगढ थाना तथा झिंझाना शामली उत्तर प्रदेश दूसरा सेानू पुत्र बुद्धराम  निवासी अहमदगढ शामली उत्तर प्रदेश के रूप में हुई तथा अभि0 सोनू का ससुराल चोरखाला सहसपुर क्षेत्र में होना तथा सोनू व जुगनू का आपस में रिश्तेदार होना ज्ञात हुआ। जिस पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल अभि0 सोनू की ससुराल चोरखाला में दबिश दी गयी जहां मौके पर सोनू के रिश्तेदारों से उनके सम्बन्ध में जानकारी करने पर उनके द्वारा अभियुक्तों के सम्बन्ध में कोई जानकारी नहीं होना बताया गया तथा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज दिखाने पर सोनू व जुगनू के साथ दिख रहे 02 अन्य संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान  कान्हा उर्फ कन्हैया तथा बिल्लू निवासी झिंझाना के रूप में करते हुए उन्हें सोनू व जुगनू का दोस्त होना बताया गया। मौके से पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों के मोबाइल नम्बरों की जानकारी कर सर्विलांस के माध्यम से अभियुक्तों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गयी तथा अभियुक्तों की तलाश हेतु पुलिस टीमों को गैर जनपद/गैर प्रान्त रवाना किया गया। अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा झिंझाना उ0प्र0 में अभियुक्तों के निवास पर दबिश दी गयी तो पुलिस टीम को जानकारी प्राप्त हुई कि उक्त अभियुक्त वर्तमान में दिल्ली में अपने एक साथी सोनू यादव, जो दिल्ली में आटो चालक है। सोनिया विहार स्थित घर पर छुपे हुए हैं।  सूचना से पूर्व में दबिश को दिल्ली गयी टीम को अवगत कराते हुए उन्हें तत्काल उस पते पर भेजा गया, जहां से पुलिस टीम को जानकारी प्राप्त हुई कि सोनू यादव दोनो व्यक्तियों के साथ अपने एक अन्य साथी गुलशन के घर छतरपुर में रूका है। जिस पर पुलिस टीम द्वारा गुलशन यादव के घर घोडे वाली गली छतरपुर थाना मैहरोली दिल्ली पर दबिश दी गयी तो गुलशन के घर पर ताला लगा हुआ मिला। गुलशन के विषय में जानकारी करने पर पुलिस टीम को ज्ञात हुआ कि गुलशन स्विगी में काम करता है तथा मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा गुलशन को राजपुर छतरपुर दिल्ली से अभियुक्तों को आश्रय देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। गुलशन से पूछताछ में उसने अभियुक्त जुगनू और सोनू के द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर देहरादून में चेन स्नेचिंग की घटनाओं को किये जाने के सम्बन्ध में जानकारी होना तथा  अभियुक्तो का सोनू यादव के साथ अपने घर पर रूकवाना स्वीकार करते हुए अभियुक्तों के सोनू यादव के साथ उसके आटो में हरिद्वार जाने के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी। जिस पर तत्काल हरिद्वार मे मौजूद पुलिस टीम को जानकारी देते हुए सोनू यादव के आटो नम्बर से अवगत कराया गया। पुलिस टीम द्वारा दिल्ली से हरिद्वार आने वाले मार्ग पर सभी सम्भावित स्थानों पर अभियुक्तों की तलाश को नाकाबन्दी की गयी। इसी दौरान पुलिस टीम द्वारा नारसन बार्डर के पास से सोनू यादव को हरिद्वार से दिल्ली की ओर जाते हुए गिरफ्तार किया गया। जिससे पूछताछ में उसके द्वारा अभियुक्त जुगन तथा सोनू ने देहरादून में घटना करने के बाद उसके पास दिल्ली आना तथा उन्हें पुलिस से बचाते हुए अपने आटो से हरिद्वार छोडना स्वीकार  किया गया। वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा लगातार सभी सम्भावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है। फरार चल रहे अभियुक्तों में  जुगनू पुत्र बाबूराम निवासी चोरखाला सहसपुर देहरादून  मूल निवासी अहमदगढ थाना तथा झिंझाना शामली उत्तर प्रदेश, सोनू पुत्र बुद्धराम  निवासी अहमदगढ शामली उत्तर प्रदेश,कान्हा उर्फ कन्हैया तथा निवासी झिंझाना, बिल्लू निवासी झिंझाना चारों में से प्रत्येक पर पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने 25-25 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया हैं।



Comments

Popular posts from this blog

किधर गिरी आल्टो k10 खाई में हुई मां-बेटी की मौत

पूजा करने को जा रहे लोगों से भरी बोलेरो खाई में गिरी दस की मौत

गुमखाल में कार खाई में गिरी तीन की मौत