मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन में डकैती के प्रयास करने वाला अभियुक्त दिल्ली से गिरफ्तार

 देहरादून –  20 जनवारी 22 की मध्य रात में अज्ञातों द्वारा प्रिंस चौक देहरादून स्थित मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन शाखा की सुरक्षा में नियुक्त गार्ड को बंधक बनाकर मुख्य चैनल गेट व अन्य तालों को तोडकर मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन के स्ट्रांग रूम में घुसकर स्ट्रांग रूम को गैस कटर व अन्य उपकरणों के माध्यम से काटने का प्रयास किया गया। लूट के प्रयास की घटना के सम्बन्ध में वादी मुकदमा ऋषिपाल सिह, मैनेजर  मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन शाखा प्रिंस चौक द्वारा थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0 47/2022  धारा 393 भादवि पंजीकृत कराया गया।


संगठित अपराध की  घटना के दृष्टिगत उच्चधिकारियों द्वारा ऐसे संगठित अपराधो में लिप्त अन्तर्राज्जीय गैंग की धरपकड हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर देहरादून द्वारा स्वयं के नेतृत्व में अलग-अलग टीमों का गठन कर स्थानीय मुखबिरों को सक्रिय कर सी0सी0टी0वी0 फुटेजों को चैक किया गया तथा एस0ओ0जी0 टीम द्वारा सर्विलांस के माध्यम से भी  घटना में संलिप्त गैंग को ट्रेसआउट करने को सभी बिन्दुओं पर काम किया गया। घटना के अनावरण तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी को पुलिस व एस0ओ0जी0 की संयुक्त टीमों द्वारा सभी सम्भावित स्थलों पर दबिश दी गयी, इसी दौरान 08-03-22 को पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली की  घटना को कारित करने वाले संगठित गैंग का एक अभियुक्त चेन्नई से दिल्ली आने वाला है। मुखबिर की इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा घटना में संलिप्त अभियुक्त इस्तक आलम पुत्र हसीमुदीन निवासी नारायणपुर पश्चिमी हसनटोला थाना राजमहल जिला साहिबगंज झारखण्ड को 07-03-22 की रात दिल्ली निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त से पूछताछ में उस घटना में 10 अभियुक्तों के सम्मिलित होने के कारण अभियोग से लूट के प्रयास की धारा को पृथक कर डकैती के प्रयास की धारा की बढोत्तरी की गयी।


पूछताछ में अभियुक्त इस्तक आलम पुत्र हसीमुदीन निवासी नारायणपुर पश्चिमी हसनटोला थाना राजमहल जिला साहिबगंज झारखण्ड (उम्र 26 वर्ष ने बताया गया कि हम झारखण्ड के पांच लोग है जिसमें शाहिद शेख पुत्र सिकन्दर शेख निवासी नारायणपुर पश्चिमी हसनटोला थाना राजमहल जिला साहिबगंज झारखण्ड ,असरूद्दीन शेख पुत्र खुर्शीद हाजी निवासी नेकवा टोला थाना राजमहल जिला साहिबगंज झारखण्ड ,शमीम पुत्र तसरूद्दीन निवासी लक्ष्मीपुर मस्तन नगर थाना राजमहल जिला साहिबगंज झारखण्ड, जाकिर सुनार पुत्र नामालूम निवासी नेकवा टोला थाना राजमहल जिला साहिबगंज झारखण्ड और मैं मिलकर ऐसे ही बैंकों, बडी-बडी दुकानों में घुसकर गैस कटरों, गैस सिलेण्डरों व अन्य औजारों के माध्यम से शटर, तिजौरी आदि काटकर लूट डकैती जैसी घटनाओं को अंजाम देते है। हमारे गैंग में कुछ नेपाली व्यक्ति भी शामिल है। नेपाली व्यक्ति हमने इसलिए शामिल किये है क्योंकि नेपालियों पर किसी को शक नहीं होता। नेपाली लोग देश के हर कौने मेें चौकीदारी का काम करते है और भारत में सभी लोग इन पर विश्वास करते है। नेपाली लोग स्थान चिन्हित कर उस स्थान पर चौकीदारी का काम करने के बहाने उस स्थान की पूरी रैकी कर लेते है और रैकी करने के बाद वह हमें उस स्थान की पूरी सूचना देते है। फिर हम लोग वहां जाकर घटनास्थल के आसपास किसी होटल/धर्मशाला में कमरा लेकर ठहरते है और घटनास्थल व उसके आस-पास के क्षेत्रों का मुआयना करने के उपरान्त घटना को अंजाम देने के समय की प्लानिंग करते हैं तथा मौका मिलने पर योजना के अनुसार हम सभी लोग मिलकर गैस कटर व अन्य औजारों के माध्यम से घटना को अंजाम दे देते है। घटना करने में हम लोग अपने किसी वाहन का इस्तेमाल नही करते है। घटना को अंजाम देने के लिए हम लोग घटनास्थल पर अलग-अलग पहुँचते है और आपस में मात्र व्हाटस अप कॉल से ही बातचीत करते है। घटना करने के लिए हम लोग वहीं आसपास क्षेत्र में पडने वाली किसी दुकान से गैस कटर, ऑक्सीजन सिलेण्डर, पेचकस आदि सामान खरीदते है। घटना करने के बाद हम लोग लोकल वाहनों से भाग जाते है। हमारा घटना करने का कोई चिन्हित क्षेत्र नहीं है हम देश के किसी भी कोने पर घटना को अंजाम दे देते है। हमने दिल्ली, मुम्बई तथा उत्तराखण्ड के बाद अब चेन्नई में घटना करने की योजना बनायी थी, जिसके लिए मैं चेन्नई गया हुआ था। 20-01-22 की रात भी हम सभी योजना के अनुसार प्रिंस चौक देहरादून स्थित  मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन में घुसे तथा उसकी सुरक्षा में नियुक्त गार्ड को बंधक बनाने के बाद हमने  चैनल गेट एवं अन्य तालों को तोडकर  के स्ट्रांग रूम में घुसकर स्ट्रांग रूम को गैस कटर व अन्य उपकरणों के माध्यम से काटने का प्रयास किया था पर हम उसके स्ट्रांग रूम को काट नहीं पाये थे। गैस कटर, ऑक्सीजन सिलेण्डर, पेचकस आदि सामान वहीं छोडकर हम सभी मौके से भाग गये थे। मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन की इस घटना के लिए हमने घटनास्थल के बराबर के एक रिदिम बार में काम करने वाले एक नेपाली गणेश बहादुर को रेकी पर लगाया था, जिसके साथ राम बहादुर भी इस रेकी में शामिल था। इस घटना में इस्तियाक आलम और साहिद हमारे गैंगलीडर,  शाहिद और असरूद्दीन शेख हमारे फाइनेंसर तथा शमीम मिस्त्री गैस कटिंग के काम का अच्छा जानकार तथा जाकिर जिसे सोने की अच्छी पहचान है, शामिल थे।

 प्रकाश में आये अभियुक्तों के नाम शाहिद शेख पुत्र सिकन्दर शेख निवासी नारायणपुर पश्चिमी हसनटोला थाना राजमहल जिला साहिबगंज झारखण्ड,असरूद्दीन शेख पुत्र खुर्शीद हाजी निवासी नेकवा टोला थाना राजमहल जिला साहिबगंज झारखण्ड,शमीम पुत्र तसरूद्दीन निवासी लक्ष्मीपुर मस्तन नगर थाना राजमहल जिला साहिबगंज झारखण्ड ,जाकिर सुनार पुत्र नामालूम निवासी नेकवा टोला थाना राजमहल जिला साहिबगंज झारखण्ड,संतोष ऐडी निवासी नेपाल ,इशोर बहादुर निवासी नेपाल, राम बहादुर थापा निवासी नेपाल, गणेश बहादुर थापा निवासी नेपाल ,वीरेन्द्र साउद निवासी नेपाल,सामान जो लूट के लिए इस्तेमाल हुआ चार ऑक्सीजन गैस सिलेण्डर,क गैस एल0पी0जी0 सिलेण्डर ,एक गैस कटर एक रेग्युलेटर, एक हथौडी, दो सब्बलं एक छैनी,गैस सिलेण्डर की चाबी, दो पेचकस,- चार आरी, पगैस पाइप आदि।

 


Comments

Popular posts from this blog

किधर गिरी आल्टो k10 खाई में हुई मां-बेटी की मौत

पूजा करने को जा रहे लोगों से भरी बोलेरो खाई में गिरी दस की मौत

गुमखाल में कार खाई में गिरी तीन की मौत