पांच निर्वाचन टीम घर-घर जाकर दिव्यांग,वरिष्ठ नागरिक मतदान करायगी

देहरादून – रिटर्निंग आफिसर ने जानकारी देते हुए कहाकि 21-देहरादून कैंट विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत 11 दिव्यांगजनों एवं 162 वरिष्ठ नागरिक (80 वर्ष से अधिक आयु) के कुल 173 मतदाताओं को पोस्टल वैलेट द्वारा 4 फरवरी 2022 को घर-घर जाकर मतदान कराया जाना है।


उन्होंने बताया कि 3 फरवरी 2022 को 10ः30 बजे इस संबंध में समस्त 21-देहरादून कैंट के प्रत्याशियों के पर्यवेक्षक की बैठक आहूत की गयी है। एवं 12 बजे सभी 05 निर्वाचन टीम जो घर-घर जाकर दिव्यांग/वरिष्ठ नागरिक (60 वर्ष से अधिक आयु) का कोविड-19 मानकों को पालन कराते हुए मतदान करायगी, की ब्रीफिंग अधोहस्ताक्षरी द्वारा रखी गयी है। जिसमें पूरे 21-देहरादून कैंट विधानसभा क्षेत्र के कुल 162 (80 वर्ष से अधिक आयु) एवं 11 दिव्यांग मतदाताओं के घर तक पहुंचने हेतु रूट चार्ट/वीडियोग्राफी एवं पोस्टल वैलेट को मुख्य कोषागार कार्यालय (स्ट्रांग रूम) में जमा करने पर भी चर्चा की जायेगी। उन्होंने कहा कि सभी प्रत्याशियों को समय पर उपस्थित होने का अनुरोध किया।


Comments

Popular posts from this blog

नन्ही दुनिया ने अपना 74 वां स्थापना दिवस मनाया

राज्यपाल ने पुलवामा व कारगिल के शहीदों,परिजनों को सम्मानित किया