स्याना चट्टी के पास बाइक खाई में गिरी तीन घायल
उत्तरकाशी - पुलिस चौकी स्याना चट्टी से एसडीआरएफ टीम को सूचना मिली की स्याना चट्टी के पास एक बाइक खाई में गिर गई है। त्वरित रेस्क्यू के लिए एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है।
यह सूचना प्राप्त होते ही एसडीआरएफ टीम तत्काल मय रेस्क्यू उपकरणों के पोस्ट बड़कोट से मुख्य आरक्षी संजय नेगी के नेतृत्व में रवाना हुई। एसडीआरएफ टीम को घटनास्थल पर पहुंचने पर एक बाइक थी जिसमें03 युवक सवार थे, जो स्यानी चट्टी के समीप अनियंत्रित होकर 150 मीटर गहरी खाई में गिर गई। जिसमे से दो लोगों को हल्की - फुल्की चोटें आई हैं व एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। एसडीआरएफ टीम द्वारा युवक आयुष रमोला पुत्र रामचंद्र उम्र 27 निवासी रुड़की हरिद्वार को अपने वाहन के माध्यम से अस्पताल ले जाया गया।एसडीआरएफ टीम में मुख्य आरक्षी संजय नेगी के नेतृत्व में आरक्षी राजेश कुमार, सहदेव राणा, सुनील, रूसतम सिंह, वेदप्रकाश, वीरेंद्र बिष्ट, पैरामेडिक्स आशीष भंडारी व चालक आशीष शामिल रहे।
Comments
Post a Comment