दुगडडा के पास कार खाई में गिरी तीन शिक्षकों की मौत दो घायल

 पौड़ी गढ़वाल –कोतवाली कोटद्वार से एसडीआरएफ टीम को सूचना दी    की दुगडडा फतेहपुर बैंड के पास एक कार खाई में गिरी है।इस सूचना पर एस डी आर एफ की रेस्क्यू टीम पोस्ट कोटद्वार से आरक्षी लक्ष्मण रावत के नेतृत्व में टीम  रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल पर पहुंची।


एसडीआरएफ टीम को घटनास्थल पर ज्ञात हुआ कि यह गाड़ी वैगनआर थी, जिसका नंबर UK 15 C 0853 है। यह कार कोटद्वार से गुमखाल की ओर जा रही थी। जिसमें सभी शिक्षक सवार थे। दुगडडा फतेहपुर बैंड के पास वाहन अनियंत्रित होकर 70 मीटर गहरी खाई में गिर गई थी। जिसमें कुल 5 लोग सवार थे जिनमें तीन लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई व दो लोग गंभीर रूप से घायल है। 

एसडीआरएफ टीम ने  दोनों घायल अरुण कुमार पुत्र बाबूलाल सत्येंद्र नगर कोटद्वार उम्र 30 वर्ष व ड्राइवर जयवीर उम्र 58 वर्ष पुत्र रघुवीर सिंह रतनपुर सुकरो कोटद्वार  को उपचार के लिए 108 के माध्यम से कोटद्वार अस्पताल भेजा गया। व मृतकों में 01पुरुष और 02 महिलाएं हैं। जिनके शवों को एसडीआरएफ टीम द्वारा खाई से बाहर निकालकर मुख्य मार्ग तक पहुंचाकर जिला पुलिस को सुपुर्द किया। 

जबकि मृतकों में पूनम रावत पत्नी प्रद्युमन उम्र 45 वर्ष मानपुर कोटद्वार व दूसरी है वंदना भंडारी पत्नी नरेंद्र सिंह भंडारी  शिवपुर मानपुर कोटद्वार उम्र 42 वर्ष और तीसरा  दीपक शाह पुत्र उत्तम सिंह शिवपुर उम्र 38 वर्ष हैं।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार