22-2-22 दुर्घटनाओं का दिन जिसमें अलग-अलग जगह पर 16 लोगों की हुई मौत
चंपावत – मंगलवार 22-2-22 का दिन उत्तराखंड के लिए मंगलवार हुआ अमंगल। यहां पर कुमाऊं और गढ़वाल में पहाड़ों पर अलग-अलग जगहों पर दुर्घटनाएं घटी हैं। जो कि एक ही दिन में लगभग काफी घटनाएं हुई हैं। जनपद चंपावत के सुखीढांग रीठा साहिब (सूखीढांग-डांडा मीनार) मोटर मार्ग पर बारात की एक गाड़ी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरने की सूचना प्राप्त होने पर एस डी आर एफ की रेस्क्यू टीम तत्काल अपने आवश्यक रेस्क्यू उकरणो के घटनास्थल पर पहुंची । प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा बुुड़म व ककनयी के मध्य हुआ है।मैक्स वाहन में सवार सभी लोग टनकपुर के पंचमुखी धर्मशाला में हुई शादी में शामिल होकर घर लौट रहे थे।
दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी में 15 लोग सवार थे। जिस में 13 लोगों की मौत की सूचना है। एस डी आर एफ ने दो घायलों को रेस्क्यू कर चिकित्सालय पहुंचाया गया व शवों को खाई से बाहर निकाला जा रहा है। यह घटना सोमवार देर रात एक शादी की गाड़ी खाई में गिरने से बारातियों की मौत हो गई जबकि कुछ घायल बताए जा रहे हैं मामला घटना टनकपुर चंपावत हाईवे पर सुखी डांग दांडी मीनार रोड की है।जहां पर देर रात करीब 3:00 बजे एक मैक्स गाड़ी जिसमें बराती थे वापस लौट रही थी कि अचानक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी जिसमें सवार सभी 13 लोगों की मौत हो गई है।बताया जा रहा है कि यह सभी लोग लक्ष्मण सिंह के बेटे की शादी में शामिल होने गए थे जानकारी के अनुसार मृतकों में अधिकतर लक्ष्मण सिंह के सगे संबंधी शामिल हैं।
Comments
Post a Comment