करोड़ों की धोखाधड़ी करने वाला शातिर फरार इनामी गिरफ्तार
देहरादून – वादी यशवंत सिंह नेगी पुत्र गुमान सिंह नेगी ग्राम तिलवाड़ी, सहसपुर, ने 04/11/21 को थाना प्रेमनगर पर लिखित तहरीर दी कि प्रतिवादी रूहुल अमीन आदि के द्वारा मेरे साथ धोखाधड़ी कर विवादित भूमि की खरीद फरोख्त कर मुझ से रुपए हड़प लिये, जिसके आधार पर थाना प्रेमनगर पर मुकदमा अपराध संख्या 262/ 21 धारा 420/406/120 बी भादवी बनाम रूहुल अमीन आदि पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई,
अभियुक्त उपरोक्तो के विरुद्ध थाना प्रेमनगर पर पूर्व में भी गैंगस्टर अधिनियम सहित कई अभियोग पंजीकृत थे, जिनमें पुलिस के द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए न्यायालय से गिरफ्तारी वारंट जारी करा कर संभावित स्थानों गैर प्रांत उत्तर प्रदेश विभिन्न जगहों पर टीमें भेजकर दबिश दी गई तथा अभियुक्त के विरुद्ध धारा 82 crpc की कार्यवाही की गई, किंतु अभियुक्त लगातार फरार चल रहे थे, जिनकी गिरफ्तारी मुखबीर तंत्र को मजबूत करते हुए वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी को कई ठिकानों पर दबिश दी गई, जिसके फलस्वरूप 10/01/22 को मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त रूहुल अमीन उम्र 38 वर्ष को राजपुर रोड स्थित बीकानेर होटल के पास देहरादून से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।अभियुक्त द्वारा पूछताछ के दौरान बताया गया कि मैं वार्ड नंबर 05, रामजीवन नगर, चिल्काना रोड, जिला सहारनपुर (उoप्रo) का निवासी है। वर्ष 2015 में मैंने व मेरे पिता अब्दुल कादिर ने प्रेम नगर स्थित ठाकुरपुर रोड पर फाइन डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड नाम से रियल स्टेट, कंस्ट्रक्शन जमीन की खरीद-फरोख्त संबंधी ऑफिस खोला, जिसमें बैठकर हम ग्राहकों को अच्छी लोकेशन में मकान व भूमि दिलाने के नाम पर उनसे धोखाधड़ी कर रुपए हड़प लेते थे, बाद में रजिस्ट्री के समय ग्राहकों को पता चलता कि उन्हें दिखाई गई भूमि विवादित है, जिसके चलते हमारे विरुद्ध थाना प्रेमनगर व अन्य थानों में धोखाधड़ी से फर्जी दस्तावेज बनाकर जमीन की खरीद-फरोख्त करने व रुपए हड़प लेने संबंधी विभिन्न अभियोग पंजीकृत हुए है।अभियुक्त के विरुद्ध थाना प्रेमनगर में गैंगस्टर अधिनियम में भी अभियोग पंजीकृत हुआ था। अभियुक्त ग्राहकों से मोटी धनराशि लेकर फरार हो गए, जिनकी तलाश समय-समय पर पुलिस टीम द्वारा संभावित स्थानों पर दबिश दी गई लेकिन अभियुक्त इतना शातिर था कि ग्राहकों से संपर्क भी व्हाट्सएप कॉल के माध्यम से ही करता था ताकि पुलिस की गिरफ्तारी व लोकेशन से बचा जा सके। मुखबिर की मदद से पुलिस को जब यह सूचना मिली की अभियुक्त रूहुल अमीन देहरादून में किराए पर रह रहा है तो पुलिस टीम द्वारा स्वयं जमीन खरीदने वाली पार्टी बनकर राजपुर रोड स्थित बीकानेर होटल के पास अभियुक्त को जमीन की डील को बुलाया और इसी दौरान अभियुक्त रूहुल अमीन को गिरफ्तार कर लिया गया।पुलिस रेगुलेशन के पैरा 464 (क) में प्रावधानों के अनुसार रूहुल अमीन पर ₹-5000/- इनाम भी घोषित हैं। अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
"""""""""""""""""""""""""""""
1- रुहुल अमीन पुत्र अब्दुल कादिर निवासी वार्ड नंबर 5 रामजीवन नगर चिल्काना रोड सहारनपुर (उ੦प्र੦), ।
Comments
Post a Comment