मनीष सिसोदिया ने किया डोर टू डोर जनसंपर्क

किच्छा – दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया किच्छा विधानसभा के जवाहर नगर पहुंचे और उन्होंने कोविड नियमों का पालन करते हुए।  डोर टू डोर जनसंपर्क कर लोगों से मिलकर उन्हें आप पार्टी की नीतियों से संबंधित पंपलेट बांटे और आम आदमी पार्टी के झाड़ू पर बटन दबाकर उन्हें अपना वोट और समर्थन देकर विजय बनाने के लिए भी कहा। 


हर घर दस्तक अभियान के तहत जहां मनीष सिसोदिया ने हर दुकानों में प्रचार किया तो जवाहर नगर के कई घरों में उन्होंने खुद जाकर लोगों से मुलाकात की और उन्हें आप पार्टी को वोट देने की अपील की । इस दौरान जहां कई महिलाओं ने उनका तिलक लगातार स्वागत किया तो कई महिलाओं ने उन्हें पुष्प गुच्छ देकर भी उनका स्वागत किया। वहीं कई महिलाओं द्वारा उन्हें लोहडी का प्रसाद भी दिया गया । 

यहां कई लोग ऐसे थे जो मनीष सिसोदिया को देखते ही पहचान गए और उन्हें अपने बीच पाकर काफी उत्साहित नजर आए। उन्होंने मनीष सिसोदिया का सम्मान भी किया। कई ऐसे बुजुर्ग थे जिन्होंने अपने घरों के बाहर आप पार्टी के बडे बडे झंडे लगाए हुए थे। लोगों ने उन्हें आश्वस्त किया कि वो लोग अबकी बार बदलाव लाते हुए आप पार्टी को अपना समर्थन देंगे।


इसके बाद मनीष सिसोदिया किच्छा विधानसभा के रहने वाले जगत सिंह बिष्ट के घर भोजनी करने पहुंचे । जहां उन्होंने जमीन पर बैठकर पहाडी भोजन किया जिसमें उन्हें जगत सिंह के परिवार द्वारा मंडुवे की रोटी,गहत की दाल,पहाडी ककडी का रायता,भांग की चटनी,और चावल परोसे गए। यहां से भोजन करने के बाद उन्होंने सभी का धन्यवाद किया और पंतनगर से अपने दो दिवसीय दौरे की समाप्ति के साथ वो दिल्ली को निकल गए।

Comments

Popular posts from this blog

किधर गिरी आल्टो k10 खाई में हुई मां-बेटी की मौत

पूजा करने को जा रहे लोगों से भरी बोलेरो खाई में गिरी दस की मौत

गुमखाल में कार खाई में गिरी तीन की मौत