स्मैक के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार
देहरादून – विधानसभा चुनाव के मध्यनजर मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री तथा नशे पर रोक लगाये जाने के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस टीम ने मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों की तलाश में थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा गस्त करते समय
नंदादेवी कॉलोनी बद्रीपुर जोगीवाला के पास से तीन व्यक्तियों को बलेनो कार NO UK 07 DR 9465 में स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ करने पर उन तीनों व्यक्तियों द्वारा बताया गया कि हम नशा करने के आदी हैं। कुछ स्मैक हम पीते हैं और बाकी को हम अधिक मूल्य पर बेच देते हैं यह स्मैक हम तीनों खरीद कर लाए थे और यहां पर आकर इसको बेचने जा रहे थे।अभियुक्त बलविंदर उर्फ बग्गा उम्र 45 वर्ष से 5:40gm स्मैक व 5000 rs नकद।सुखदीप उम्र 30 वर्ष से 2:95gm अवैध स्मैक, नरेश कुमार उम्र 27 वर्ष से 2:65gm स्मैक मिली। तीनों अभियुक्तों से कुल 11:00 gm स्मैक बरामद हुई।अभियुक्तों के विरुद्ध थाना नेहरू कॉलोनी में धारा 8/ 21/60 NDPS ACT के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
Comments
Post a Comment