कार दुर्घटना में लापता शव चौथे दिन को हुए बरामद

 चिन्यालीसौड-उत्तरकाशी मे एस डी आर एफ व एन डी आर एफ की टीम ने कार दुर्घटना में लापता शव को किया बरामद। 03 अक्टूबर को जिला नियंत्रण कक्ष उत्तरकाशी से एस डी आर एफ टीम को सूचना प्राप्त हुई थी कि तहसील डूंडा अन्तर्गत हिटाणु मोटरमार्ग पर भकड़ा के  पास  एक आल्टो कार अनियंत्रित होकर लगभग 200 मीटर नीचे भागीरथी में गिर जाने से दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी।


जिसमे 2 व्यक्ति सवार बताये गए थे। सूचना पर एस डी आर एफ पोस्ट उजेली से सब इंस्पेक्टर नवीन कुमार टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और सर्चिंग शुरू की गई थी। सर्चिंग के दौरान 04 अक्टूबर को वाहन में सवार एक व्यक्ति,  बूद्दी पुत्र बर्फू का शव बरामद किया गया था।परन्तु एक व्यक्ति लापता था ,जिसकी सर्चिंग को टीम लगातार प्रयासरत थी। निरन्तर खोजबीन के उपरांत भी लापता का कोई सुराग नही लग पा रहा था।दिनों की गहन सर्चिंग के  उपरान्त एस डी आर एफ  व एन डी आर एफ टीम के संयुक्त प्रयासों द्वारा आज 07 अक्टूबर 21 को चिनयालीसौड झील से  विजेंद्र पुत्र द्वारिका निवासी  टिहरी गढ़वाल का शव बरामद किया गया और बॉडी बैग के माध्यम  से मुख्य मार्ग तक पहुंचाकर जिला पुलिस को सुपुर्द किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार