ऋषिकेश – अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, एम्स में आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को देश के 35 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में पीएम केयर्स के तहत स्थापित 35 प्रेशर स्विंग एडॉर्प्शन (पीएसए) ऑक्सीजन प्लांट देश को समर्पित किए। इससे देश के सभी जिलों में अब पीएसए ऑक्सीजन प्लांट चालू हो जाएंगे।
एम्स ऋषिकेश में आयोजित कार्यक्रम के दौरान एक सभा को संबोधित करते हुए, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार से शुरू हुए नवरात्रि के पवित्र त्योहारों का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि नवरात्र के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा की जाती है। शैलपुत्री हिमालय की पुत्री हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस दिन मैं उत्तराखंड में हूं। उत्तराखंड देवभूमि की धरती को नमन करने आया हूं। उन्होंने कहा कि उनके लिए इससे बड़ा आशीर्वाद जीवन में कुछ और नहीं हो सकता। उन्होंने ओलंपिक और पैरालंपिक में शानदार प्रदर्शन के लिए उत्तराखंड राज्य को बधाई दी। प्रधानमंत्री ने जोर देकर कहा कि उत्तराखंड की भूमि के साथ उनका संबंध न केवल दिल का है, बल्कि विकास करने का भी है, न केवल सार का बल्कि तत्व का भी है।
7 अक्टूबर को अपने जीवन का विशेष दिन बताते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि 20 साल पहले इसी दिन, उन्हें जनता की सेवा करने की एक नई जिम्मेदारी मिली थी। उन्होंने कहा कि लोगों की सेवा करने, लोगों के बीच रहने का उनका सफर कई दशकों से चल रहा था, लेकिन आज से 20 साल पहले उन्हें गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में एक नई जिम्मेदारी मिली। अपनी बातों में उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि इस यात्रा की शुरुआत उत्तराखंड राज्य के गठन के साथ हुई थी क्योंकि उन्होंने उसके कुछ महीनों बाद गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में पदभार संभाला था। पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था कि वह लोगों के आशीर्वाद से प्रधानमंत्री के पद तक पहुंचेंगे। सरकार के मुखिया के रूप में इस अटूट यात्रा के 21वें वर्ष में प्रवेश करते ही प्रधानमंत्री ने देश और उत्तराखंड की जनता का आभार व्यक्त किया ।और कहा कि सामान्य दिनों में भारत एक दिन में 900 मीट्रिक टन तरल चिकित्सा ऑक्सीजन का उत्पादन करता था। जैसे-जैसे मांग बढ़ी, भारत ने मेडिकल ऑक्सीजन के उत्पादन में 10 गुना से अधिक की वृद्धि की। उन्होंने कहा कि दुनिया के किसी भी देश के लिए यह एक अकल्पनीय लक्ष्य था, लेकिन भारत ने इसे हासिल कर लिया है। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने उत्तराखंड के निर्माण का सपना पूरा किया था। स्व अटल बिहारी वाजपेयी का मानना था कि कनेक्टिविटी का सीधा संबंध विकास से होता है। प्रधानमंत्री ने एम्स ऋषिकेश के 1000 लीटर प्रति मिनट उत्पादन क्षमता वाले पीएसए ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण भी किया।कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया, उत्तराखंड के राज्यपाल रिटायर्ड ले. जनरल गुरमीत सिंह, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, केंद्रीय पर्यटन और रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, राज्य सरकार के विभिन्न मंत्री, एम्स ऋषिकेश के निदेशक प्रोफेसर अरविंद राजवंशी, डीन एकेडेमिक प्रो. मनोज गुप्ता, मेडिकल सुपरिटेंडेंट प्रोफेसर अश्वनी कुमार, प्रो. संजीव मित्तल, प्रो. लतिका मोहन, नोडल ऑफिसर व ट्रॉमा सर्जन डॉ. मधुर उनियाल, जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल सहित कई अन्य अधिकारी मौजूद थे।
Comments
Post a Comment