उत्तरकाशी-उजैली मे डुंडा देवी धार के पास पूर्व में गिरे वाहन से एक शव को किया बरामद
उत्तरकाशी – जिला नियंत्रण कक्ष,उत्तरकाशी के द्वारा एस डी आर एफ टीम को अवगत कराया गया था कि डुंडा देवी धार के पास एक वाहन खाई मे गिर गया था।उक्त सूचना पर पोस्ट उजैली से एस आई नवीन कुमार के साथ रेस्क्यू टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुची।
एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम द्वारा मौके पर पहुंचने के पश्चात सर्चिंग की गई थी, परन्तु किसी का भी कोई सुराग न लग पाया था।उक्त गाड़ी मे 2 युवक सवार थे, जिनका कुछ पता नही चल रहा था, परन्तु एस डी आर एफ व एन डी आर एफ की संयुक्त सर्चिंग लगातार जारी थी।दो दिवस की गहन सर्चिंग के बाद एस डी आर एफ व एन डी आर एफ की टीम द्वारा कल देर रात एक शव को रिकवर किया गया। दुर्घटनाग्रस्त कार को पहले चैन पुली के माध्यम से गहराई से सतह तक लाया गया ,ततपश्चात एक युवक, बुध्दि लाल,उम्र 39 वर्ष पुत्र श्री बर्फू निवासी टिहरी गढ़वाल के शव को दुर्घटनाग्रस्त कर से बाहर निकाल कर जिला पुलिस को सुपुर्द किया गया। । अभी एक युवक लापता है,जिसकी सर्चिंग में टीमें प्रयासरत है।
Comments
Post a Comment