पूर्व सीएम हरीश रावत के साथ कांग्रेसियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
देहरादून –लखीमपुर खीरी मैं 4 किसानों की मौत होने पर देश की विभिन्न राजनीतिक पार्टियों ने उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है तो वही उत्तराखंड में भी इस घटना के विरोध में सियासत तेज हो गई है। कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने सभी जिला मुख्यालयों में इसके विरोध में गिरफ्तारियां दी। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने एसएसपी कार्यालय में धरना देकर अपना विरोध जताया।
प्रदेश भर में कांग्रेस ने केंद्र और यूपी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। पूर्व सीएम हरीश रावत और तमाम कांग्रेसियों को पुलिस प्रशासन ने गिरफ्तार कर पुलिस लाइन ले गए और बाद में पुलिस ने सभी कांग्रेसियों को छोड़ दिया। कांग्रेस की सांकेतिक तौर पर विरोध प्रदर्शन के बाद उत्तराखंड में अब किसानों को लेकर अब राजनीति तेज हो गयी है। हरीश रावत ने कहा कि यह लड़ाई किसानों को बचाने की लड़ाई है लोकतंत्र बचाने और संविधान बचाने की लड़ाई है।
Comments
Post a Comment