पांच वर्षीय नाबालिग से बलात्कार और निर्मम हत्या करने वाला गिरफ्तार

 देहरादून –  रूपा पासवान ने कोतवाली में तहरीर दी गई कि उनकी नाबालिग पुत्री काल्पनिक नाम (आरजू) उम्र 05 वर्ष  28.जून 21 को दोपहर से घर से बिना बताये चली गयी है। जिस पर तत्काल सम्बन्धित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 राहुल कापड़ी चौकी  प्रभारी लक्ष्मण चौक के सुपुर्द की गयी। तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना प्रराम्भ की गयी।


विवेचना के समय  सही सूचना नही देने पर पुलिस को बालिका की तलाश में अथक प्रयास करना पडा। वादिनी से विस्तृत पुछताछ करने पर घटना की पूर्ण जानकारी प्राप्त होने के उपरान्त बालिका के व्यपहरण वाले स्थान के आस-पास व सम्पूर्ण गोविन्दगढ क्षेत्र में बालिका के गुमशुदा होने के पम्पलेट चस्पा किये गये तथा सी0सी0टी0वी0 फुटेज चैक की गयी। सी0सी0टी0वी0 फुटेज को चैक करने पर अपहर्ता के खेलने के स्थान से थोडा आगे मुख्य मार्ग पर लगे सी0सी0टी0वी0 फुटेज में अपर्हत बालिका को एक युवक अपने साथ ले जाता दिखाई दिया। सी0सी0टी0वी0 फुटेज में प्राप्त युवक की फोटो को स्थानीय लोगो को दिखाते हुये मुखबिरों को लगाय गया तथा युवक के द्वारा बालिका को ले जाने वाले मार्ग के सी0सी0टी0वी0 फुटेज को चैक किया गया। रात का समय होने पर भी जिन परिसरों में भी सी0सी0टी0वी0 कैमरे लगे थेे।  05 वर्ष की बालिका का प्रकरण होने के कारण पूर्ण सहयोग करते हुए रात को भी परिसरों को खोल कर सी0सी0टी0वी0 फुटेज को दिखाया गया। अपर्हत बालिका को उक्त युवक श्रीरामपुरम् गोविन्दगढ से होते हुए गायत्री विहार से  जी0एम0एस0 रोड से बल्लुपुर तथा बल्लुपुर से विक्रम संख्या- यू0के0 07 टी0ए0 8404 से प्रेमनगर की तरफ जाता हुआ दिखाई दिया परन्तु प्रेमनगर न पहुच कर  युवक अपर्हत बालिका को रागडवाला से मिठ्ठी बेरी टी-स्टेट की तरफ ले जाता दिखाई दिया। जिसके बाद सी0सी0टी0वी0 कैमरे न होने व देहात व चाय बगान की झाड़ियों के कारण अपर्हता की कोई जानकारी नही मिल पायी। चाय बगान क्षेत्र में पुलिस टीम के द्वारा काम्बिंग की गयी तथा डाॅग स्क्वायड की मदद से तलाश करायी गयी। घटना में संलिप्त व्यक्ति की तलाश में 01 टीम व्यपहरण वाले स्थान की सी0सी0टी0वी0 फुटेज देखनेेेे को लगाई गयी। के0सी0पब्लिक स्कुल श्रीरामपुरम, गोविन्दगढ के पास मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त चुनचुन कुमार महतो पुत्र डोमन महतो उम्र-19 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। जिससे विस्तृत पूछताछ चौकी लक्ष्मण चौक पर लाया गया पूछताछ के दौरान अभियुक्त के द्वारा पहले पुलिस को गुमराह किया गया तथा अपर्हता को नही ले जाना बताया गया। सख्ती से पुछताछ करने पर अभियुक्त के द्वारा अपर्हता के साथ बलात्कार कर उसकी हत्या करना बताया तथा मिठ्ठी बेरी टी-स्टेट में ही झाडियों में शव को छुपाना बताया तथा पुलिस टीम के साथ चलकर मिठ्ठी बेरी टी-स्टेट में झाडियो से अपर्हता बालिका का शव बरामद करवाया। मौके पर फील्ड युनिट को बुलाकर साक्ष्य एकत्रित किये गये तथा पंचायतनामा भरकर शव को पोस्र्टमार्टम के लिए भिजवाया गया।  





Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार