एसडीआरएफ कोविड संक्रमित के लिए दवाई पहुँचाई

 हल्द्वानी –कोविड संकट से सम्पूर्ण  मानव जाति घातक रूप से  प्रभावित है  उस समय असहायों के साहायथार्त राज्य आपदा प्रतिवादन बल भी कोविड से प्रभावितों की हर सम्भव मदद कर रही है।एसडीआरएफ के द्वारा मेडिसिन किट वितरण, प्लाज़्मा डोनेट अवेर्नेश प्रोग्राम जैसे अनेक अभियानों  अंजाम देने के साथ ही   कोविड संक्रमित  शवों का दाह संस्कार भी किया जा रहा है। एसडीआरएफ द्वारा वर्तमान समय तक  हजारों जरूरतमंदो को  किसी न किसी प्रकार से सहायता पहुँचाई है जहां एसडीआरएफ के द्वारा 6 हजार से अधिक मेडिसिन किट वितरण किया है वहीं 100 से अधिक शवों का दाह संस्कार किया है।


        कल  रात्रि  सेनानायक  नवनीत भुल्लर के  द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर रुदपुर एसडीआरएफ  इंचार्ज जी एस परवाल को  जानकारी दी कि हल्द्वानी  जे आर  पुरम में एक महिला जो कोविड पेशेंट है को मदद की आवश्यकता है जिस पर हल्द्वानी नियुक्त एसडीआरएफ इंचार्ज राजेश जोशी  ने सम्बंधित से सम्पर्क किया तो कॉलर द्वारा बताया गया कि  मेरे बच्चे की तबियत खराब है और में कोविड पेशेंट हूँ, में दवाई लाने में असमर्थ हूँ प्लीज़ मेरी सहायता करें, जिस पर तत्काल ही सब इंस्पेक्टर एसडीआरएफ  कुछ जवानों सहित हल्द्वानी पोस्ट से जे आर पुरम ट्रांसपोर्ट नगर  सम्बंधित के घर के  बाहर पहुंचे।


महिला द्वारा बताया गया कि  परिवार के अन्य सदस्य बच्चे सहित सभी संक्रमित है जिस पर एसडीआरएफ टीम द्वारा  उपचार परामर्श हेतु तत्काल ही एक डॉक्टर से  महिला की फोन में बात कराई गई। महिला के पति एडमिट होने की दशा में आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण दवा लाने में सक्षम नहीं हैं जिस पर  एसडीआरएफ टीम ने रात्रि में ही सम्बंधित संक्रमित महिला एवम परिवार के लिए मेडिकल स्टोर खुलवा कर  दवा की व्यवस्था कि एवम  दवाई प्रदान की

  यह वह दौर है जब आस पड़ोस के परचित भी संक्रमण के डर से मदद से कतरा रहे है ऐसे वक्त में खाकी द्वारा मदद प्राप्त होने पर  महिला द्वारा  एसडीआरएफ टीम का धन्यवाद अदा किया, एसडीआरएफ अपील करती है जनसमुदाय से इस विपदा की घड़ी में अपने आस पास सहायता अवश्य करें जहाँ तक सम्भव हो घर मे रहें, मास्क लगाए व  सेनिटाइज का प्रयोग करें।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार