आप द्वारा जारी टोल फ्री नंबर 8800026100 पर करें काॅल और पाएं निशुल्क डाॅक्टरी परामर्श - कर्नल (रि.) कोठियाल
देहरादून – सूबे में बढ़ते कोरोना के प्रकोप के बीच आम आदमी पार्टी द्वारा कोरो ना मरीजों के लिए निशुल्क चिकित्सा परामर्श की दिशा में पार्टी के वरिष्ठ नेता कर्नल (रि.) अजय कोठियाल ने प्रदेश में "आप का डॉक्टर" अभियान शुरु किया है । इस अभियान के तहत जारी किए गए टोल फ्री नंबर 8800026100 पर काॅल करते ही कोरोना संक्रमित मरीजों को या उनके तीमारदारों को विशेषज्ञों द्वारा उचित डॉक्टरी सलाह निशुल्क दिया जाएगा। गौरतलब है कि आप पार्टी उत्तराखंड में समय समय पर लोगों की सहायता के लिए कई अभियानों की शुरुआत कर चुकी है।
ऐसे में बढती कोरोना महामारी की रोकथाम और लोगों को सही चिकित्सकीय परामर्श देने के लिए एक बार फिर आम आदमी पार्टी ने नए अभियान की शुरुआत की है। उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों के बीच आम आदमी पार्टी ने ‘आप का डॉक्टर’ अभियान की शुरुआत की है। इस अभियान के जरिए प्रदेश के कोरोना संक्रमित लोगों को निशुल्क चिकित्सकीय काउंसलिंग उपलब्ध कराई जाएगी। यह अभियान पार्टी के वरिष्ठ नेता कर्नल (रि.) अजय कोठियाल द्वारा शुरू किया गया है।आम आदमी पार्टी ने आज एक टोल फ्री नंबर 8800026100 जारी किया है। इस अभियान को विधिवत रूप से लांच कर दिया है। इसके अलावा होम आइसोलेशन में रहने वाले लोग जिन्हें सरकार की खामियों का शिकार होना पड रहा है वो भी, विशेषज्ञ डाक्टरों से हर जरूरी सलाह तय समय में ले सकते हैं। विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम द्वारा दी जाने वाली सलाह पूरी तरह निशुल्क होगी। पार्टी ने ये सेवा ऐसे समय में शुरु की है जब प्रदेश में अधिकतर ओपीडी बंद हैं और डाॅक्टरों के जानकारी या सलाह के अभाव से लोग संक्रमण का शिकार होने के बाद उचित परामर्श की कमी के चलते कन्फ्यूज्ड हैं । ऐसे में ये सेवा रोज उपलब्ध रहेगी और कोई भी ,कभी भी इस नंबर पर काॅल कर सकता है और डाॅक्टरी परामर्श ले सकता है। आम आदमी पार्टी का कहना है कि कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों के बीच आम लोगों में डर की भावना भी तेजी से बढ़ रही है, ऐसे में पार्टी द्वारा प्रदेश में चलाए जाने वाले इस तरह के अभियान की बेहद ज्यादा जरूरत थी जिसे पार्टी आज विधिवत रुप से शुरु कर चुकी है। पार्टी का मानना है कि, इस अभियान का मकसद कोरोना संक्रमितों को चिकित्सकीय सहायता देने के साथ ही लोगों को कोरोना के खिलाफ मिलजुल कर लड़ने के लिए प्रेरित करना भी है।कोरोना संकट के वक्त आम आदमी पार्टी लगातार प्रदेश में लोगों तक मदद पहुंचाने में जुटी हुई है। पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदेश के तमाम इलाकों में ऑक्सीजन सिलेंडर, दवाइयां और भोजन का इंतजाम करने के साथ ही अस्पताल और एंबुलेस सेवा भी चलाई जा रही है।पार्टी के प्रदेश अपाध्यक्ष दीपक बाली ने काशीपुर में अपने खर्च पर 20 बेड के कोविड सेंटर में डॉक्टरों और अन्य मेडिकल स्टाफ की तैनाती के साथ ही एंबुलेंस की व्यवस्था की है। वहीं देहरादून में कर्नल अजय कोठियाल द्वारा यूथ फाउंडेशन के जरिए 20 बेड का कोविड सेंटर तैयार किया जा रहा है। इस सेंटर को लेकर युद्धस्तर पर काम चल रहा है, जिसके बाद यहां कोरोना संक्रमितों का निशुल्क इलाज किया जाएगा। इसके साथ ही डाॅ अंसारी जहां कोरोना संक्रमितों के घर जाकर उनको निशुल्क परामर्श और इलाज दे रहे हैं तो आप प्रवक्ता उमा सिसोदिया भी कोरोना मरीजों और उनके मजबूर तीमारदारों को निशुल्क दो वक्त का भोजन उपलब्ध करवा रही हैं। पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा कोरोना संक्रमितों की तो मदद की ही जा रही है साथ ही अन्य जरूरतमंदों की भी सहायता की जा रही है, और मदद् का ये सिससिला तब तक जारी रहेगा जब तक जरुरतमंदों को ऐसी सहायता की जरुरत पडती रहेगी।
Comments
Post a Comment