इवनिंग वॉक करने वाले व बेवजह बाहर घूमने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई

देहरादून –वर्तमान में कोविड 19 के दृष्टिगत कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लोगों से बार बार आग्रह किया जा रहा है कि बेवजह अपने घरों से बाहर न निकलें परन्तु फिर भी कोविड कर्फ्यू के दौरान बिना किसी कारण के अपने घरों से बाहर निकलकर घूमने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने हेतु उच्च अधिकारी  द्वारा आदेशित किया गया है।


इसी क्रम में आज मंगलवार को थाना रायपुर क्षेत्र में इवनिंग वॉक करने वाले एवं अनावश्यक घूमने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध थाना रायपुर पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए मौके से ही ऐसे लगभग 41 लोगों को पकडकर सरकारी गाडी ( प्रिजनर वैन) से थाना रायपुर पर  लाया गया जहां इन लोगों का नियमानुसार चालान करने के उपरांत इनको छोडते हुए भविष्य के लिए हिदायत दी गई कि बेवजह सडकों पर बाहर न घूमें।उक्त कार्रवाई के दौरान रायपुर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के नागरिकों से बेवजह घरों से बाहर न निकलने पालन करने अपील की गई।

बिना मास्क पहने घूमने वाले  व्यक्तियों के विरुद्ध की कार्यवाही का विवरण कोरोना वायरस महामारी के तहत भारत सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी में दिए गए निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन कराए जाने को पुलिस अधीक्षक नगर व ग्रामीण के पर्यवेक्षण में जनपद के नगर व देहात क्षेत्र में पुलिस द्वारा नियमित रूप से अभियान चलाया जा रहा है, जिसके क्रम में आज को बिना मास्क पहने घूमने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध की गई कार्यवाही का विवरण निम्नवत है।थाना कोतवाली नगर कुल चालान-  212,बिना मास्क : 02,सोशल डिस्टेंस: -210,कुल संयोजन शुल्क -22000/- ₹,

थाना पटेलनगर कुल चालान- 99,बिना मास्क : 20,सोशल डिस्टेंस: - 79,कुल संयोजन शुल्क -17900 /- ₹।

थाना डालनवाला कुल चालान- 75,बिना मास्क : 02,सोशल डिस्टेंस:- 73,कुल संयोजन शुल्क-8300/- ₹।

थाना कैंट कुल चालान- 45,बिना मास्क : 02,सोशल डिस्टेंस: - 43,

कुल संयोजन शुल्क-5300/- ₹।

थाना वसंत विहार कुल चालान- 57,बिना मास्क : 01,सोशल डिस्टेंस: - 56,कुल संयोजन शुल्क-6100/- ₹।

थाना प्रेम नगर कुल चालान- 77,बिना मास्क : 02,सोशल डिस्टेंस: - 75,कुल संयोजन शुल्क-8500/- ₹।

थाना नेहरू कॉलोनी कुल चालान- 127,बिना मास्क : 02,सोशल डिस्टेंस: - 125,कुल संयजन शुल्क-13500/- ₹।

थाना रायपुर कुल चालान- 187,बिना मास्क : 13,सोशल डिस्टेंस: - 174,कुल संयोजन शुल्क-24400/- ₹।

थाना क्लेमेनटाउन कुल चालान- 86,बिना मास्क : 02,सोशल डिस्टेंस: - 84,कुल संयोजन शुल्क-9400/- ₹।

थाना मसूरी कुल चालान- 44,बिना मास्क : 02,सोशल डिस्टेंस: - 42,कुल संयोजन शुल्क-5200/- ₹।

थाना राजपुर कुल चालान- 62,बिना मास्क : 02,सोशल डिस्टेंस:- 60,कुल संयोजन शुल्क-7000/- ₹।

थाना ऋषिकेश कुल चालान-37,बिना मास्क : 02,सोशल डिस्टेंस: - 35,कुल संयोजन शुल्क-4500 /- ₹।

थाना डोईवाला कुल चालान- 128,बिना मास्क : 09,सोशल डिस्टेंस: -119,कुल संयोजन शुल्क-14000/- ₹।

थाना रानीपोखरी कुल चालान- 22,बिना मास्क : 02,सोशल डिस्टेंस: - 20,कुल संयोजन शुल्क-3000 /- ₹।

थाना विकासनगर कुल चालान- 132,बिना मास्क : 02,सोशल डिस्टेंस: - 130,कुल संयोजन शुल्क-14000/- ₹।

थाना सहसपुर कुल चालान- 207,बिना मास्क : 07,सोशल डिस्टेंस: - 200,कुल संयोजन शुल्क-23500/- ₹।

थाना सेलाकुई कुल चालान- 43,बिना मास्क : 19,सोशल डिस्टेंस: - 24,कुल संयोजन शुल्क- 11900/- ₹।

थाना रायवाला कुल चालान- 152,बिना मास्क : 02,सोशल डिस्टेंस: -150,कुल संयोजन शुल्क-16000/- ₹।

 थाना चकराता कुल चालान- 10,बिना मास्क : 02,सोशल डिस्टेंस: - 08,कुल संयोजन शुल्क-1800 /- ₹।

थाना कालसी कुल चालान- 08,बिना मास्क : 01,सोशल डिस्टेंस: - 06,कुल संयोजन शुल्क-1100/- ₹।

राजपत्रित अधिकारी कुल चालान- 28,बिना मास्क : 07,सोशल डिस्टेंस: - 21,कुल संयोजन शुल्क-5600/- ₹।

यातायात/सी पी यू कुल चालान- 74,बिना मास्क : 02,सोशल डिस्टेंस: - 72,कुल संयोजन शुल्क-8200/- ₹।आज किए गए कुल चालान -1912 हुए जिसमें बिना मास्क : 106,सोशल डिस्टेंस : 1806,कुल संयोजन शुल्क:- 2,40,000/- ₹।



Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार