महिला साधुओं को नागा सन्यासी बनाने की प्रक्रिया प्रारम्भ

 हरिद्वार – श्रीपंच दशनाम जूना अखाड़े में बुधवार को करीब दो सौ महिला साधुओं को नागा सन्यासी बनाने की प्रक्रिया प्रारम्भ होगी। इस दौरान नाग सन्यासी बनाने की सभी प्रक्रियाओं का पालन कराया जायेगा। प्रक्रिया बिड़ला घाट पर शुरू होगी।


यह जानकारी जूना अखाड़े के अन्र्तराष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमहंत विद्यानन्द सरस्वती ने बताया कि बुधवार को बिड़ला घाट पर करीब दो सौ महिला नागा सन्यासियों को दीक्षित किये जाने की प्रक्रिया प्रारम्भ होगी। जिस प्रकार मंगलवार को एक हजार नागा सन्यासियों को दीक्षित किये जाने की प्रक्रिया दो दिन में सम्पन्न हुई,उसी तरह इन महिला सन्यासियों के भी दीक्षित किये जाने की प्रक्रिया पूर्ण की जायेगी। बुधवार से प्रारम्भ होकर सन्यासी बनाने की प्रक्रिया गुरूवार को सुबह सम्पूर्ण होगी। उन्होने बताया कि महिला नागा सन्यासियों को दीक्षित किये जाने से पूर्व पहले ही उन्हे कठोर नियमों का पालन कराया गया है।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार