रेप के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 चमोली – राजस्व क्षेत्र जैन विष्ट तहसील देवाल में पुलिस को 30 नवम्बर 20 को पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 02/2020 धारा 376 आईपीसी जिसकी विवेचना 28- दिसम्बर 20 को राजस्व क्षेत्र से जनपद पुलिस थाना थराली को अग्रिम विवेचना के लिए प्राप्त हुई।


यशवन्त सिंह चौहान पुलिस अधीक्षक चमोली के निर्देशन व विमल प्रसाद, पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग के पर्यवेक्षण में इस अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्त की तत्काल गिरफ्तारी व विवेचना से सम्बन्धित त्वरित कार्यवाही किये जाने को विवेचना महिला उ0नि0 पूनम खत्री थाना थराली को सुपुर्द की गयी, फलस्वरूप ध्वजवीर सिंह थानाध्यक्ष थराली के नेतृत्व में थाना थराली पुलिस टीम द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित रेप आरोपी अभियुक्त पूरन राम उम्र 24 वर्ष पुत्र खिलाफ राम निवासी  ग्राम सवाड़ तहसील देवाल थाना थराली जिला चमोली उम्र 24 वर्ष को  08- जनवरी 21 को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को आज  09 जनवरी 21 को न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है।


Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार