आल्टो कार खाई में गिरी दो की मौत

देवप्रयाग –  रविवार  10 जनवरी प्रातः 09:45 बजे कोतवाली श्रीनगर से एस डी आर एफ को सूचित किया गया कि देवप्रयाग से 01 किमी आगे तीनधारा की ओर एक आल्टो कार नदी में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है। सूचना प्राप्त होते ही पोस्ट श्रीनगर से एसआई जगमोहन सिंह  के साथ एस डी आर एफ की रेस्क्यू टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुए एवम साथ ही पोस्ट ढालवाला से भी एक डीप डाइविंग टीम घटनास्थल के लिए रवाना हुई। 

 घटना में एक आल्टो कार अनियंत्रित होने से नदी में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी। जिसमे दो लोग सवार थे, दोनों सवारों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी। एस डी आर एफ  इंचार्ज जगमोहन सिंह मोके पर मौजूद है एस डी आर एफ की टीम  के द्वारा शवों को नदी से बाहर  निकालने का प्रयास किया जा रहा हैं। खाई अत्यंत विकट एवम गहरी है वाहन लगभग 200 मीटर के करीब  नीचे गिरा हुआ हैं। मृतकों का विवरण इस प्रकार से है खुर्शीद पुत्र राशिद, उम्र 43 वर्ष, निवासी:- मोहल्ला गुलाम ओलिया, थाना गंगू और दूसरा शाहमुद्दीन पुत्र अब्दुल हाफिज, उम्र 33 वर्ष दोनों सहारनपुर के रहने वाले हैं।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार