त्रिवेणी घाट ऋषिकेश में श्री बदरीविशाल भगवान का ध्वज पूजन
ऋषिकेश – मकरसंक्रांति के अवसर पर त्रिवेणी घाट में भगवान बदरीविशाल का ध्वज पूजन हुआ तथा मां गंगा की पूजा की गयी। श्रद्धालुओं ने कुंभ स्नान किया। इस अवसर पर त्रिवेणी घाट में हजारों श्रद्धालुजन मौजूद रहे।
पूजा में पूर्व मंत्री मोहन सिंह गांववासी एवं मेयर अनिता ममगाई, भाजपा नेता एडवोकेट संजय शास्त्री, भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश सती, देवस्थानम बोर्ड के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़, सामाजिक कार्यकर्ता भूपाल सिंह चौधरी तथा गंगा सभा सहित विभिन्न धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग शामिल हुए।मकर संक्रान्ति के दिन बड़ी संख्या में देव डोलियों ने त्रिवेणी घाट में कुंभ स्नान किया।यह निर्धारित हुआ कि 26 अप्रैल को देवडोलियां ऋषिकेश पहुंचेगी। 27 अप्रैल को सभी देव डोलियां भगवान बदरीविशाल के ध्वज के साथ हरिद्वार में कुंभ स्नान करेंगी।
Comments
Post a Comment