मकर सक्रांति के नहान पर त्रिवेणी घाट के चारों तरफ से कड़ी सुरक्षा
ऋषिकेश – मकर सक्रांति के नहान पर करोना महामारी के नियमों का पूर्णतया पालन, सुरक्षा व्यवस्था, आदि का सतर्कता के साथ पालन किया गया। जिस पर पुलिस अधीक्षक देहात के द्वारा भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए थे। आदेश के अनुपालन में क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश ने त्रिवेणी घाट परिसर में लगाए गए समस्त फोर्स को आवश्यक दिशा निर्देश देकर ब्रीफ किया गया।
संपूर्ण फोर्स को दो चरणों में बांटकर, संदिग्धों पर निगरानी रखने को सादा वस्त्रों में भी टीम नियुक्त की गई।लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को मास्क लगाने व सतर्क रहने के लिए भी बताया जा रहा था।त्रिवेणी घाट परिसर की ओर जाने वाले समस्त रास्तों पर चोपहिया वाहन को पूर्णतया बंद किया गया है।दो पहिया वाहन को तरीके से पार्किंग में लगाने को पुलिस बल नियुक्त किया गया।त्रिवेणी घाट परिसर पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे पर एक कर्मचारी नियुक्त किया गया। गंगा सभा के माध्यम से खोया पाया केंद्र भी बनवाया गये थे। जहां गंगा सभा के सदस्यों के साथ पुलिस के कर्मचारी भी नियुक्त रहे।त्रिवेणी घाट परिसर में आए हुए श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए घाट पर जगह-जगह पुलिस बल नियुक्त रही।
Comments
Post a Comment