गाड़ी की टक्कर से घायल की उपचार के दौरान मृत्यु

 देहरादून –रविवार की रात 112 नम्बर से थाना वसंत विहार पर सूचना प्राप्त हुई कि बल्लूपुर फ्लाईओवर के पास वाहन संख्या 6922 रंग सफेद के चालक द्वारा एक पैदल चल रहे व्यक्ति को टक्कर मारकर घायल कर दिया हैं। घायल को मौके से तत्काल जरिए 108 के कोरोनेशन अस्पताल भिजवाया गया जहां पर चोटिल की  उपचार के दौरान मृत्यु हो गई।


मृतक से प्राप्त आधार कार्ड से उसकी पहचान अभिषेक चौधरी पुत्र जग्गू चौधरी निवासी मकान नंबर 22/3 गली नंबर 9 महावीर एनक्लेव पालम गांव साउथ वेस्ट दिल्ली उम्र 30 वर्ष के रूप में हुई तथा अस्पताल से मृतक के परिचित का मोबाइल नंबर 9911 804853 प्राप्त हुआ जिसने जानकारी पर किसके द्वारा मृतक अभिषेक चौधरी को स्वयं के साथ दिल्ली में कंपनी में कार्यरत  होना मृतक का मूल रूप से नेपाल कानिवासी होना तथा कंपनी के कार्य से उसके द्वारा देहरादून आना बताया गया मृतक के परिजनों को सूचित किया गया हैै। वसंत विहार थाने पर मुकदमा अपराध संख्या 6/20 21 धारा 279 304 ए आईपीसी बनाम  वाहन संख्या  6922  रंग सफेद  का चालक नाम पता अज्ञात पंजीकृत किया गया विवेचना के दौरान ज्ञात हुआ कि वाहन संख्या यूपी 20 बीक्यू 6922 एक्सयूवी 300 रंग सफेद को  चालक अमन चौहान पुत्र गजराज सिंह निवासी ग्राम गोहावर हल्लू थाना नूरपुर तहसील चांदपुर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश व उसके दो अन्य साथियों सहित थाना सहसपुर पुलिस द्वारा पकड़ा गया है वाहन उपरोक्त को कब्जे में लेकर चालक को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैl

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार