शिकायत की जांच में ढिलाई करने वाले के विरूद्ध होगी कार्यवाही-एस एस पी
देहरादून –वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा पुलिस कार्यालय स्थित शिकायत जांच प्रकोष्ठ के कार्यो की समीक्षा की गयी। समीक्षा के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने प्राप्त होने वाले प्रार्थना पत्रों तथा उनकी जांचों के सम्बन्ध में शिकायत प्रकोष्ठ प्रभारी से जानकारी प्राप्त की गयी।
प्रार्थना पत्रों की जाचों के सम्बन्ध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा निर्देशित किया गया कि प्राप्त होने वाले प्रत्येक प्रार्थना पत्र पर की गयी जांच की क्षेत्राधिकारी स्तर के अधिकारी द्वारा स्क्रूटनी की जायेगी तथा जांच में पाई गयी कमियों का उल्लेख करते हुए उसका विवरण तैयार किया जायेगा। यदि किसी जाँच कर्ता अधिकारी द्वारा नियमित रूप से प्रार्थना पत्र की जांच में शिथिलता अथवा हीलहवाली की जा रही हो तो उसके विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। साथ ही एस एस पी केे द्वारा सभी अधिकारियों को स्पष्ट तौर पर निर्देशित किया गया कि प्रार्थना पत्रों की जांच में पूर्ण रूप से पारदर्शिता बरती जाये तथा प्रत्येक दशा में पीडित व्यक्ति की हर सम्भव सहायता करने का प्रयास किया जाये।
Comments
Post a Comment